ETV Bharat / state

गुरुग्राम में गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर - robbery in gurugram

साइबर सिटी गुरुग्राम में चोरी और डकैती की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोर-लूटेरे लाखों की चोरी कर फरार हो रहे हैं. तो वहीं अब स्थानीय लोगों में पुलिस के लिए विश्वास खत्म सा हो गया है.

theft of rupees 2 lakh in gurugram
theft of rupees 2 lakh in gurugram
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 9:23 PM IST

गुरुग्राम: हमारे पास कोई सैटेलाइट नहीं है, जो चोर लुटेरों को पकड़ ले ये कहना है सेक्टर 10 ए थाना में तैनात पुलिस कर्मी का. जिसके कंधों पर सेवा सुरक्षा और सहयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. बीते 2 साल में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को हथियार बंद बदमाश अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई देता.

बदमाशों ने कई लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, सेक्टर 37 की इसी कंपनी में गार्ड को बंधक बना कर 5 से 7 हथियारबंद बदमाश प्लेटिंग की कंपनी से कई कीमती कलपुर्जों के साथ-साथ डेढ़ से दो लाख रुपये के तांबे के कई बंडल अपने साथ ले गए. पूरी वारदात कंपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसकी जानकारी देर रात ही पुलिस कंट्रोल रूम में दे दी गई.

गुरुग्राम में गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गोहाना में बदमाशों का आतंक, एक ही दिन में दो लूट के मामले दर्ज

बढ़ते चोरी के मामले, कहां है पुलिस ?
आपको बता दें कि उद्योग विहार फेस-2 में ये कोई पहला लूट या चोरी का मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे गिरोह ऐसी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं सेक्टर 37 फेस-2 के ही एक और कंपनी मालिक की मानें तो उनकी कंपनी में भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार 7 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

साइबर सिटी गुरुग्राम के सिर्फ सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र में 2018 में 30 चोरी के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2019 में ये आंकड़ा अभी तक दो दर्जन की संख्या को पार कर चला है. ऐसे में सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है. वहीं चोरी और लूट की वारदातों को लेकर जब मीडिया ने पुलिस से बात करनी चाही तो पुलिस अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया.

गुरुग्राम: हमारे पास कोई सैटेलाइट नहीं है, जो चोर लुटेरों को पकड़ ले ये कहना है सेक्टर 10 ए थाना में तैनात पुलिस कर्मी का. जिसके कंधों पर सेवा सुरक्षा और सहयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. बीते 2 साल में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को हथियार बंद बदमाश अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई देता.

बदमाशों ने कई लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, सेक्टर 37 की इसी कंपनी में गार्ड को बंधक बना कर 5 से 7 हथियारबंद बदमाश प्लेटिंग की कंपनी से कई कीमती कलपुर्जों के साथ-साथ डेढ़ से दो लाख रुपये के तांबे के कई बंडल अपने साथ ले गए. पूरी वारदात कंपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसकी जानकारी देर रात ही पुलिस कंट्रोल रूम में दे दी गई.

गुरुग्राम में गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गोहाना में बदमाशों का आतंक, एक ही दिन में दो लूट के मामले दर्ज

बढ़ते चोरी के मामले, कहां है पुलिस ?
आपको बता दें कि उद्योग विहार फेस-2 में ये कोई पहला लूट या चोरी का मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे गिरोह ऐसी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं सेक्टर 37 फेस-2 के ही एक और कंपनी मालिक की मानें तो उनकी कंपनी में भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार 7 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

साइबर सिटी गुरुग्राम के सिर्फ सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र में 2018 में 30 चोरी के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2019 में ये आंकड़ा अभी तक दो दर्जन की संख्या को पार कर चला है. ऐसे में सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है. वहीं चोरी और लूट की वारदातों को लेकर जब मीडिया ने पुलिस से बात करनी चाही तो पुलिस अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया.

Intro:नॉट-पुलिस इस मामले में बाइट देने से कतरा रही है

गुरुग्राम-:गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती
5 से 7 हथियार बंद बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम
देर रात तकरीबन 2 बजे की सनसनीखेज वारदात
सेक्टर 37 उद्योग विहार फेस 2 की वारदात
चोरी का मामला दर्ज करवाने पर पुलिस करती है अजीबोगरीब सवाल(मुकेश कुमार,कंपनी मालिक)
बीते 2 साल में इस तरह की दर्जनों वारदाते हुई दर्ज
सीसीटीवी फुटेज के बावजूद सिटी की हाई टेक पुलिस नही लगा पाई चोर लुटेरों का नही कोई सुराग
Body:"हमारे पास कोई सटेलाइट नही की, चोर लुटेरों को पकड़ ले"यह कहना है सेक्टर 10 A थाना में तैनात पुलिस कर्मियों का जिसके कंधों पर सेवा सुरक्षा और सहयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है....बीते 2 साल में दर्जनों लूट,और चोरी की वारदातो को हथियार बंद लोग अंजाम दे चुके है लेकिन अभी तक किसी एक मामले गुरुग्राम पुलिस कोई खुलासा नही कर पाई है यह कहना है सेक्टर 37 फेस 2 प्लेटिंग एसोसिएशन के प्रधान उमेश का .....दरअसल सेक्टर 37 की इसी कंपनी में गार्ड को बंधक बना 5 से 7 हथियारबंद बदमाशो ने प्लेटिंग की कंपनी से कई कीमती कलपुरज़ो के साथ साथ डेढ़ से दो लाख तांबे के कई बंडल अपने साथ ले गए......पूरी वारदात कंपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.....जिसकी जानकारी देर रात ही पुलिस कंट्रोल रूम में भी दी गयी लेकिन बावजूद इसके न तो खाकी ने सेवा के तहत कोई जिम्मेदारी निभाई न ही सुरक्षा के तहत कोई सुरक्षा मुहैया करवाई और न ही सहयोग के तहत किसी तरह की मदद रात के वक़्त कंपनी गार्ड को देने की कोशिश ही कि.........यानी सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा एक बार फिर सिर्फ नारा साबित भर होकर रह गया.........वही टीवी स्क्रीन पर सीसीटीवी में कैद चोर कैसे खाकी से बेख़ौफ़ हो वारदातो को अंजाम दिए जा रहे है आप साफ तौर से देख सकते है......

बाइट-:उमेश कुमार(प्रधान,उद्योग विहार फेस 2,गुरुग्राम)


आपको बता दे कि उद्योग विहार फेस 2 में यह कोई पहला लूट का चोरी का मामला नही इससे पहले भी ऐसे गिरोह ऐसी दर्जनों वारदातो को अंजाम दे यहां की कंपनियों से लाखो की लूट और चोरी की वारदातो को अंजाम दे चुके है.....वही सेक्टर 37 फेस 2 के ही एक और कंपनी मालिक की माने तो उनकी कंपनी में भी एक बार नही बल्कि दो ,दो बार 7 से 8 नकाबपोश बदमाशो ने योजनाबध्द तरीक़े से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें एक एफआईआर,अप्रैल 2019 में तो दूसरी एफआईआर बीते 18 नवम्बर 2019 को दर्ज करवाई गई थी .....दोनों वारदातो में गुरुग्राम पुलिस को सीसीटीवी फुटेज तक मुहैय्या करवाये गए लेकिन अभी तक पुलिस दोनों वारदातो में कोई सुराग तक नही लगा पाई है.....कंपनी मालिक मुकेश की माने तो दोनों वारदातो को लेकर पुलिस कितनी गंभीर ह इसका अंदाज़ आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते है कि आज तक कोई एफएसएल टीम मौके पर नही आई और न कि केस को लेकर कोई गों कॉल ही उनके पास आया है......बल्कि पुलिस मुकेश को "हम कहा से पकड़ लाये"जैसे कटाक्षों से जलील और करती रहती है....

बाइट-:कुलदीप तंवर(कंपनी मालिक,सेक्टर 37,फेस 2)Conclusion:आपको बता दे कि साइबर सिटी के सिर्फ सेक्टर 10 A थाना क्षेत्र में 2018 में 30 चोरी के मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2019 में यह आंकड़ा अभी तक दो दर्जन की संख्या को पार कर चला है .....ऐसे में सेक्टर 10 A थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगो मे डर का माहौल जरूर देखा जा सकता है....वही इन तमाम मामलो में लगातार बढ़ते आकड़ो में वारदातो में शामिल लुटेरों को चोरो को कब तक गिरफ्तार कर सेवा सुरक्षा और सहयोग के नारे को सार्थक कर लोगो मे व्याप्त भय को दूर कर पाती है यह देखमे वाली बात होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.