गुरुग्राम में गौ तस्करों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार रात एक बार फिर से गुरुग्राम में गौ तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया. दरअसल गौ रक्षकों को सूचना मिली थी कि पिकअप में गौ तस्कर गायों को लेकर नूंह जा रहे हैं. इस सूचना पर गौ रक्षकों की टीम ने घामड़ौज टोल प्लाजा पर नाका लगा लिया. गौ रक्षा दल के सदस्य फरीदाबाद निवासी पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिकअप में कुछ लोग राजीव चौक के रास्ते गाय को काटने के लिए मेवात ले जाएंगे. इस पिकअप पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी है.
सूचना के आधार पर वो अपनी टीम के साथ घामड़ौज टोल के पास रुक गए. थोड़ी देर बाद उन्होंने पिकअप को वहां आते देखा. तस्करों ने उन्हें देख लिया और अपनी पिकअप को उनकी तरफ मोड़ दिया. गौ तस्करों ने गौ रक्षकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, गनीमत रही कि गौ रक्षक बच गए. इस दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें उसकी पिकअप का टायर फट गया. तस्करों ने गाड़ी को रोकने की बजाय वापस गुरुग्राम की तरफ घुमा दिया.
कुछ देर में उन्होंने अपनी टीम के साथ तस्करों की गाड़ी को घेर लिया. इस पर तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुनित ने बताया कि जब वो गौ तस्करों का पीछा कर रहे थे तब उन्होंने गौर रक्षा दल के सदस्यों पर पथराव भी किया. उन्होंने चलती गाड़ी से गाय को नीचे गिराने की भी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. इससे पहले गौ रक्षकों पर तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सड़क हादसा: हरिद्वार जा रही पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 24 घायल
इस वारदात के दौरान तस्करों की गाड़ी का टायर फट गया और उन्होंने गाड़ी को गुरुग्राम की तरफ मोड़ दिया. कुछ दूर जाने के बाद जब तस्करों ने खुद को घिरा पाया, तो उन्होंने गौ रक्षकों पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने गाड़ी को चेक किया तो उसमें 6 गोवंश मिले. जिन्हें पुलिस की मदद से उन्होंने गौशाला पहुंचाया.