ETV Bharat / state

'सम्मान' के खातिर घोर अपमान! 10 दिनों से चक्कर काट रहे बुजुर्ग, नहीं मिल रही पेंशन

सोहना में बुजुर्ग सम्मान भत्ता पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं. 60 की उम्र पार कर देने के बाद भी ये लोग रोज कड़कड़ाती ठंड में अपने सम्मान की पेंशन के लिए 9 से 10 घंटे दफ्तर के बाहर बैठ कर मायूस हो कर घर लौट जाते हैं.

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 3:17 PM IST

sohna senior citizens are waiting for pension since 10 days
'सम्मान' के खातिर घोर अपमान! 10 दिनों से चक्कर काट रहे बुजुर्ग

सोहना: नाम का सम्मान भत्ता है, लेकिन उम्र के आखिरी पायदान पर पहुंच चुके बुजुर्गों की ये बेइज्जती किसी को बर्दाश्त नहीं होगी. ये लोग अपने अधिकार, अपने सम्मान को लेने आते हैं. मगर अधिकारियों की लापरवाही इन वरिष्ठ नागरिकों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रहे हैं.

इस कड़कड़ाती ठंड में भी ये बुजुर्ग पेंशन की आस में सुबह 10 बजे ही सोहना पोस्ट ऑफिस पहुंच जाते हैं. आज से नहीं करीब 10 दिन हो चुके हैं. घर से निकलते हैं ये सोच कर कि हमारे अधिकार के पैसे आज हमें मिल जाएंगे, मगर सुबह के बैठे शाम हो जाती है और फिर निराश होकर घर चले जाते हैं.

10 दिनों से चक्कर काट रहे बुजुर्ग, नहीं मिल रही पेंशन

'इंटरनेट नहीं चल रहा तो पेंशन नहीं मिल रही'
इस बारे में जब हमने सोहना पोस्ट ऑफिस के प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर से इंटरनेट नहीं चल रहा है. जिससे बुजुर्गों की पेंशन ही नही अन्य कार्यो में भी परेशानी हो रही है. बताया कि इंटरनेट नहीं चलने की शिकायत कई बार अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है.

ये भी जाने- यमुनानगर में मारुति एजेंसी पर पुरानी कार पेंट कर बेचने का आरोप, शादी के लिए सज रही थी गाड़ी

सोहना: नाम का सम्मान भत्ता है, लेकिन उम्र के आखिरी पायदान पर पहुंच चुके बुजुर्गों की ये बेइज्जती किसी को बर्दाश्त नहीं होगी. ये लोग अपने अधिकार, अपने सम्मान को लेने आते हैं. मगर अधिकारियों की लापरवाही इन वरिष्ठ नागरिकों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रहे हैं.

इस कड़कड़ाती ठंड में भी ये बुजुर्ग पेंशन की आस में सुबह 10 बजे ही सोहना पोस्ट ऑफिस पहुंच जाते हैं. आज से नहीं करीब 10 दिन हो चुके हैं. घर से निकलते हैं ये सोच कर कि हमारे अधिकार के पैसे आज हमें मिल जाएंगे, मगर सुबह के बैठे शाम हो जाती है और फिर निराश होकर घर चले जाते हैं.

10 दिनों से चक्कर काट रहे बुजुर्ग, नहीं मिल रही पेंशन

'इंटरनेट नहीं चल रहा तो पेंशन नहीं मिल रही'
इस बारे में जब हमने सोहना पोस्ट ऑफिस के प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर से इंटरनेट नहीं चल रहा है. जिससे बुजुर्गों की पेंशन ही नही अन्य कार्यो में भी परेशानी हो रही है. बताया कि इंटरनेट नहीं चलने की शिकायत कई बार अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है.

ये भी जाने- यमुनानगर में मारुति एजेंसी पर पुरानी कार पेंट कर बेचने का आरोप, शादी के लिए सज रही थी गाड़ी

Intro:बुजुर्ग पेंशन के लिए कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्ग खा रहे धक्के

दस दिन से पेंशन के लिए लगा लगा रहे पोस्ट आफिस के चक्कर

इंटरनेट नही चलने से बुजुर्ग हो रहे परेशान

13 तारीख से अभी तक नही चला इंटरनेट

Body:वीओ...हरियाणा सरकार द्वारा बुजुर्गो को सम्मान भत्ते के रूप में दी जा रही पेंशन के लिए बुजुर्ग करीब 10 दिन से इस कड़कड़ाती ठंड में सुबह पोस्ट आफिस कार्यालय में जाकर बैठ जाते है।और शाम को उठकर अपने घर चले जाते है लेकिन बुजुर्गो को पेंशन नही मिल रही है..क्या बुजुर्गो के लिए सरकार की तरफ से दिए जाने वाला सम्मान भत्ता अब बुजुर्गो के लिए आफत बन गया है...

बाइट:-लाजवंती, लक्ष्मण दास व अन्य पेंशन लेने वाले बुजुर्ग।

Conclusion:वीओ..इस विषय को लेकर जब हमने सोहना पोस्ट ऑफिस के प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर से इंटरनेट नही चल रहा है..जिससे बुजुर्गों की पेंशन ही नही अन्य कार्यो में भी परेशानी हो रही है..बताया कि इंटरनेट नही चलने की शिकायत कई बार अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई है..लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है...

बाइट:लक्ष्मण सिंह पोस्ट मास्टर सोहना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.