सोहना: दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन उग्र होने के बाद सोहना में पुलिस ने सड़क मार्ग को सील कर दिया. जिला पुलिस ने नूंह और गुरुग्राम जिला के बॉर्डर पर डंपर खड़े कर सड़क मार्ग को सील कर दिया. नूंह और गुरुग्राम जिला की सीमा पर पुलिस ने ट्रक और डंपर को सड़क मार्ग पर खड़ा कर रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया.
इस दौरान नूंह-गुरुग्राम मार्ग पर लंबा जाम लगा गया. गुरुग्राम साउथ के डीसीपी धीरज सेतिया ने भी मौके का जायजा लिया. जहां पहले से ही मौजूद एसीपी संदीप सिंह मुस्तैदी के साथ बादशापुर, भोंडसी, सेक्टर 65 सोहना सदर और सोहना सिटी थानों की पुलिस की अगुवाई कर रहे थे.
जिनको डीसीपी ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए और ड्रोन के माद्यम से मौके का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर नूंह और गुरुग्राम सीमा पर रायपुर गांव के समीप सोहना पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग्स की गई थी, ताकि किसान केएमपी मार्ग से आकर सोहना के रास्ते गुरुग्राम की तरफ ना जा सके.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़
जैसे ही गुरुग्राम पुलिस को किसानों द्वारा दिल्ली बार्डर पर बेरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने की सूचना मिली. वैसे ही पांच थानों की भारी पुलिस बल पहुंच गई, इतना ही नहीं पुलिस ने सड़क मार्ग पर डंपर खडे कर सड़क मार्ग को बंद कर दिया. जिससे यहां पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और वाहन जाम में फंस गए. इसके बाद सोहना के अंबेडकर चौक पर पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर जाम को खुलवाया.