गुरुग्राम: सोहना मर्डर मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस मृतक बुजुर्ग के शव को पुलिस ने ढूंढने के लिए दिन-रात एक कर दिए थे, वहीं शव सोहना में नहीं बल्की पलवल जिले में अज्ञात अवस्था में मिला है.
सोहना पुलिस की बड़ी चूक
दरअसल सोहना सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय बेचने वाले एक बुजुर्ग दुकान से लापता है. नहर के पास बुजुर्ग के कपड़े और जूते मिले थे. पुलिस ने अंदाजा लगाया कि शव नहर के अंदर ही होगा. शव की तलाश करने के लिए पुलिस ने फायर बिर्गेड की टीम और गोताखोरों की टीम को बुलवा लिया. जिसे दिन-रात ढूंढती रही. लेकिन बुजुर्ग का शव नहीं मिला.
सोहना में ढूंढा शव पलवल से बरामद
गोताखोरों ने पुलिस की मौजूदगी में नहर में नोका डालकर गोताखोरी की, लेकिन पुलिस को 24 घंटे तक कोई कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद सोहना पुलिस को हथीन थाना पुलिस से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग की अज्ञात शव नहर में मिली है.जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे से मृतक हुक्म चंद के शव की पहचान कराई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
शव की पहचान होने के बाद पता चला कि ये वहीं शव था जिसे पुलिस सोहना में तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रख कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.
ये भी जाने- सोहना: नहर से मिला बुजुर्ग का शव, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
आपको बता दें कि दो दिन पहले सोहना सदर थाना एरिया में आने वाले गांव हाजीपुर के पास सोहना पलवल मार्ग पर बनी एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के गेट पर चाय की दुकान करने वाले एक बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था.