गुरुग्राम: कोरोना पीड़ितों के लिए देशभर से लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोहना विधायक संजय सिंह ने भी हरियाणा रिलीफ फंड में एक और प्रधानमंत्री राहत कोष में दो महीने की सैलरी दान की है. वहीं सोहना की पंचनंद सेवा समिति की ओर से विधायक को 21 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौपा गया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि हर कोई अपनी इच्छा के मुताबिक दान कर रहा है. सभी को कोरोना पीड़ितों और गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही कोरोना के संक्रमण को देश से दूर कर दिया जागा.
वहीं पत्रकरों की ओर से पूछे गए लॉकडाउन आगे बढ़ने के सवाल पर विधायक ने कहा कि ये केंद्र सरकार का फैसला है. हालातों को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी घबरने की जरुरत नहीं है. सरकार की तरफ से लॉक डाउन को लेकर इंतजाम किए गए हैं. अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता भी है तो राज्य सरकार भी पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़िए: पड़ताल: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के छात्रों को कितनी रास आ रही है ऑनलाइन पढ़ाई?
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी कर्मचारी का वेतन लॉकडाउन के दौरान दो गुना दिए जाने की भी घोषणा की है जो लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग करें और लॉकडाउन का पालन करें.