गुरुग्राम: एक तरफ जहां साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब गुरुग्राम प्रशासन शॉपिंग मॉल्स खोलने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन मॉल्स खोलने की योजना पर काम कर रहा है. सभी शॉपिंग मॉल्स में मॉल संचालकों को एसपीओ का पालन करना होगा. गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह की मानें तो गुरुग्राम में अगले सप्ताह तक मॉल्स खोल दिए जाएंगे.
दरअसल, बीती 8 जून से देशभर में शॉपिंग मॉल खोल दिए गए थे. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद और गुरुग्राम को छोड़कर पूरे हरियाणा राज्य में शॉपिंग मॉल खोले गए थे, लेकिन अब अनलॉक-1 के अंतिम चरण में शॉपिंग मॉल खोलने पर काम किया जा रहा है.
नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह की मानें तो अनलॉक 2.0 की शुरुआत में या अगले सप्ताह तक नए एसपीओ के साथ शॉपिंग मॉल खोल दिए जाएंगे. शॉपिंग मॉल में एसओपी की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और उल्लंघन करने पर मॉल को फिर से बंद करने की कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़िए: कोरोना: सरकार ने निजी अस्पताल में इलाज के रेट किए तय, अब आइसोलेशन बेड के लिए देने होंगे इतने रुपये
निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने ये भी सपष्ट किया कि फिलहाल धार्मिक संस्थान खोलने की कोई योजना नहीं है. वहीं गुरुग्राम में पार्क भी 1 जुलाई से खोले जा सकते हैं. जिसके लिए भी एसओपी जारी होगी.