गुरुग्राम: साइबर सिटी में हेड कांस्टेबल के रिश्वत लेने के मामले में खेड़की दौला थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्पेक्टर विशाल कुमार को सस्पेंड किया गया है. गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल अमित को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल हरियाणा स्टेट विजिलेंस की टीम ने गुरुग्राम के थाना खेड़कीदौला के मुख्य सिपाही अमित को दिल्ली के उत्तम नगर के एक कॉल सेन्टर मालिक नवीन भूटानी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके बाद खुलासा हुआ था कि ये रिश्वत एसएचओ के लिए गए थे.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने किया एलान, 26 जनवरी को ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली में होंगे दाखिल
वहीं मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें से एसएचओ का नाम भी शामिल है. एसएचओ को संस्पेड कर दिया गया है. बहरहाल मामले की जांच की जा रही.