गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में पुराना शीतला माता मंदिर में नवरात्रों के दिन भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. दूर दराज से भक्त यहां आकर मां शीतला के दर्शन कर रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए इन दिनों मंदिर में सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
शीतला मां के दर्शन करने आए भक्तां की माने तो इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे दिल से मां की पूजा अर्चना करता है, माता रानी उनकी मनोकामनाएं पूरा करती हैं. शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे यहां आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. आपको बता दें कि यह मंदिर काफी पुराना है.
पढ़ें: चैत्र नवरात्रि 2023: फूलों से सजाया गया कुरुक्षेत्र का माता भद्रकाली मंदिर, भक्तों का लगा तांता
बताया जाता है कि महाभारत काल के समय में इस मंदिर का निर्माण किया गया था. कहा जाता है कि गुरुग्राम गांव के रहने वाले दादा सिन्धा को स्वपन में देवी ने दर्शन देते हुए कहा था कि मेरी मूर्ति की स्थापना करो, जो की पिंचोंकरा वाले झोड़ में दबी हुई है. जिसके बाद मां की मूर्ति की स्थापना हुई. मंदिर के पुजारी गोविंद प्रसाद ने बताया कि मां के दरबार में जो भी भक्त हाजरी लगाता है, मां उनकी मनोकामना जरूर पूरी करती है.
आपको बता दें कि मंदिर में उत्तर भारत से ही नहीं बल्कि अन्य प्रांतों से भी लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. नवरात्रों में यहां भक्तां की भारी भीड़ रहती है. जहां पहले मंदिर निजी हाथों में था, वहीं अब इस मंदिर का प्रबंधन सरकार के पास है. प्रदेश सरकार के मंदिर का प्रबंधन संभालने के बाद से इस मंदिर की छटा निराली होती चली गई है.