गुरुग्राम: मंगलवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर 1700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा, दिल्ली के बाद अब साइबर सिटी में भी हैवी व्हीकल की एंट्री बंद रहेगी.
गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैवी व्हीकल की एंट्री पर पाबंदी रहेगी. गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के इंतजाम किये गए हैं. जिसके मध्यनजर हैवी व्हीकल्स की एंट्री को बैन किया गया है. ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं.
ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिये पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है. संदिग्ध पर पैनी नजर रखी जाएगी. 1700 से ज्यादा पुलिसकर्मी पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. एसीपी क्राइम की मानें तो यह रूटीन का प्रोसेस है. फिर चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या फिर गणतंत्र दिवस पीजी,गेस्ट हाउस और होटल्स की चेकिंग की जाती है की कहीं कोई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा गुरुग्राम में ध्वजारोहण करेंगी.