गुरूग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-89 में बन रहे ग्रीन पोलिस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण निवेशकों में रोष दिखाई देने लगा है. यही कारण है कि निवेशकों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. निवेशकों ने प्रदर्शन के बाद अपनी समस्या से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया. दुष्यंत चौटाला ने लोगों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का हल निकाला जायेगा.
ये है मामला
गुरूग्राम के सेक्टर-89 में 2011 में ग्रीन पोलिस के नाम से प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. उस दौरान लोगों से बिल्डर ने 2015 तक सभी फ्लैट तैयार करने का वादा किया था और इसी उम्मीद के साथ लोगों ने यहां अपने आशियाने की चाहत रखते हुए करोड़ों रुपए निवेश किए थे. 2015 में प्रोजेक्ट का 20 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ. वहीं अब 2020 में करीब 30 प्रतिशत ही निर्माण का कार्य हुआ है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जिस तरह से काम चल रहा है उससे अगले 10 साल तक निवेशकों को फ्लैट नहीं मिलने वाले हैं.
क्या है निवेशकों की समस्याएं
इसी कड़ी में लोगों ने हरेरा में भी शिकायत दी थी लेकिन उसका कोई समाधान नहीं निकला है. अब लोगों को यही उम्मीद है कि सरकार इस प्रोजेक्ट को टैकऑवर करे और निर्माण कार्य पूरा करके लोगों को उनका सपनों का घर दे. वही लोगों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में वो लगभग 95 प्रतिश राशि दे चुके है और अपना घर तो मिलना दूर की बात उन्हें बैंक के ब्याज के साथ साथ किराए पर रहना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः महापंचायत ने कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले में किया फैसला, आरोपियों को किया माफ
डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन
इस दौरान सभी लोगों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर उन्हें इस प्रोजेक्ट और बिल्डर के बारे में पूरी जानकारी दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को एक शिकायत पत्र भी सौंपा है. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने लोगों आश्वासन दिया है कि वो अधिकारियों से बात करके कोई न कोई रास्ता निकालेंगे और जल्द ही उनकी समस्याओं को निपटाएंगे. बता दें कि दुष्यंत चौटाला आज गुरुग्राम में हरियाणा बिल्डर्स एंड अंडर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड की बैठक लेने पहुंचे थे.