गुरुग्राम: भले ही प्रदेश सरकार गरीबों को सस्ते दामों में राशन देने का काम कर रही हो,लेकिन डिपो होल्डर ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. इस बार मामला गुरुग्राम के सोहना से सामने आया है. जहां वार्ड नंबर 21 के लोगों ने राशन होल्डर पर कम राशन देने का आरोप लगाया है.
एसडीएम ऑफिस पहुंचे लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर उन्हें हर महीने दो किलो कम अनाज देता है. डिपो होल्डर पिछले 9 महीने से राशन में धांधली करने का काम कर रहा है. इसके साथ ही लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया. वही वार्ड पार्षद ने बताया कि डिपो होल्डर दबंगई दिखाता है और गरीबों को लूटने का काम करता है. लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.