ETV Bharat / state

गरीबों का राशन डकार रहा डिपो होल्डर, गरीबों ने SDM से लगाई गुहार - डिपो होल्डर

सोहना के वार्ड नंबर 21 के लोगों ने डिपो होल्डर पर राशन देने में धांधली का आरोप लगाया है. लोगों ने एसडीएम से डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

गरीबों का राशन डकार रहा डिपो होल्डर
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:40 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 7:00 PM IST

गुरुग्राम: भले ही प्रदेश सरकार गरीबों को सस्ते दामों में राशन देने का काम कर रही हो,लेकिन डिपो होल्डर ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. इस बार मामला गुरुग्राम के सोहना से सामने आया है. जहां वार्ड नंबर 21 के लोगों ने राशन होल्डर पर कम राशन देने का आरोप लगाया है.

गरीबों का राशन डकार रहा डिपो होल्डर

एसडीएम ऑफिस पहुंचे लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर उन्हें हर महीने दो किलो कम अनाज देता है. डिपो होल्डर पिछले 9 महीने से राशन में धांधली करने का काम कर रहा है. इसके साथ ही लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया. वही वार्ड पार्षद ने बताया कि डिपो होल्डर दबंगई दिखाता है और गरीबों को लूटने का काम करता है. लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

गुरुग्राम: भले ही प्रदेश सरकार गरीबों को सस्ते दामों में राशन देने का काम कर रही हो,लेकिन डिपो होल्डर ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. इस बार मामला गुरुग्राम के सोहना से सामने आया है. जहां वार्ड नंबर 21 के लोगों ने राशन होल्डर पर कम राशन देने का आरोप लगाया है.

गरीबों का राशन डकार रहा डिपो होल्डर

एसडीएम ऑफिस पहुंचे लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर उन्हें हर महीने दो किलो कम अनाज देता है. डिपो होल्डर पिछले 9 महीने से राशन में धांधली करने का काम कर रहा है. इसके साथ ही लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया. वही वार्ड पार्षद ने बताया कि डिपो होल्डर दबंगई दिखाता है और गरीबों को लूटने का काम करता है. लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 13:21
Subject: Fwd: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग नही मिल रहा बीपीएल परिवारों को राशन
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 13:09
Subject: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग नही मिल रहा बीपीएल परिवारों को राशन
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://we.tl/t-1s6nlmS0Ua
4 files 
24april19_sohna rasan depo dhark gyapan_ byte mukish .
24april19_sohna rasan depo gyapan_byte santi.
24april19_sohna rasan depo dhark gyapan_byte.
24april19_sohna depo bharak gaypan.

Message 


सोहना ढाणी वार्ड 21 के लोगो ने राशन  डिपो होल्डर के खिलाफ दिया ज्ञापन
राशन कम  देने का लगाया आरोप
डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग 
एंकर ...हरियाणा सरकार भले ही गरीबो को उनका हक दिलाने व  डिपो होल्डरो पर लगाम लगाने की लाख कोशिश कर रही हो..लेकिन डिपो होल्डर है जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे ..ताज़ा मामला सोहना के वार्ड नंबर 21 में देखने को मिला है ..जहाँ पर डिपो होल्डर धांधली बाजी कर बीपीएल परिवार के लोगों के राशन को पूरी तरह डकार रहे हैं.. वही बताया जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से डिपो होल्डर अपने इस कारनामे को अंजाम दे रहे हैं.. एसडीएम कार्यालय पहुचे लोगो ने बताया कि काफी समय से उन्हें कम राशन दिया जा रहा है..वही सरकार द्वारा भेजी जाने वाली अन्य खाद्य सामग्री को भी डिपो होल्डर गरीबो को नही देकर खुद  डकार जाता है.. डिपो होल्डर से तंग आकर महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है व डिपो होल्डर के  खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है...वार्ड पार्षद ने बताया कि डिपो होल्डर दबंगई दिखता है ..व  गरीब लोगों के राशन पर चूना लगा रहा है....
वीओ...एसडीएम कार्यालय में खड़ी ये महिलाएं सोहना ढाणी के वार्ड नंबर 21  की है.. महिलाओं का आरोप है कि सरकार द्वारा दिया जाने वाले गरीबों के राशन पर उनका डिपो होल्डर धांधली कर रहा है महिलाओं ने आरोप लगाया कि डिपो होल्डर हर महीने  दो दो किलो  कम अनाज में वितरित करता है.. 9 महीने से डिपो होल्डर अपने इन अपने इन कारनामों को अंजाम दे रहा है महिलाओं ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में शिकायतें दी लेकिन इन शिकायतों पर कोई भी अमल नहीं किया गया .....
बाइट:- महिला शांति बीपीएल परिवार।
बाइट:- महिला बीपीएल परिवार।
वीओ...इस मौके पर वार्ड के पार्षद ने बताया कि करीब 9 महीने  से डिपो होल्डर गरीब लोगों को परेशान कर रहा है वह राशन डिपो पर आने वाले सामान को गरीब लोगों को वितरित नहीं कर रहा पार्षद ने एसडीम को दिए ज्ञापन में डिपो होल्डर को बदलने की मांग की है ताकि गरीबों को उनके अपने हक कर राशन मिल सके राशन मिल सके..... 
बाइट:- वार्ड पार्षद मुकेश सैनी ।
Last Updated : Apr 24, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.