गुरुग्राम में करीब 7 हजार सफाई कर्मचारी दो दिन से हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई हैं. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल को तीन दिन और बढ़ाने का फैसला किया है. सफाई कर्मचारियों ने साफ किया है जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद शहर में गंदी के ढेर लग गए हैं.
सफाई कर्मचारियों के मुताबिक वो कई बार अपनी मांगों का ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंप चुके हैं, लेकिन अनकी मांगों की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया. सफाई कर्मचारियों के मुताबिक लंबे समय से वो अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. हर बार उन्हें बस आश्वासन मिलता है. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने मजबूर होकर हड़ताल का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- सरकार को हरियाणा इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का अल्टीमेटम, दी ये चेतावनी
सफाई कर्मचारियों की मांगें: गुरुग्राम में लगभग सात हजार सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इन कर्मचारियों की मांगें हैं कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. सभी कर्मचारियों की तनख्वाह टाइम पर आए. डीसी रेट पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए. कर्मचारियों के बैठने का स्थान निर्धारित किया जाए. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनकी हड़ताल को दो दिन पूरे हो चुके हैं. अब हड़ताल को तीन दिन और बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसके बाद भी सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो अपने इस प्रदर्शन को अनिश्चितकाल में तब्दील करने को मजबूर हो जाएंगे.