ETV Bharat / state

कोरोना से ठीक हुए संबित पात्रा ने मेदांता में डोनेट किया प्लाज्मा - संबित पात्रा ने डोनेट किया प्लाज्मा

कोरोना से ठीक होकर आए मरीज दूसरे मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी मेदांता में प्लाज्मा डोनेट किया है.

sambit patra donates blood plasma at medanta hospital gurugram
कोरोना से ठीक हुए संबित पात्रा ने मेदांता में डोनेट किया प्लाज्मा
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:29 PM IST

गुरुग्राम: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया है. संबित पात्रा को कोरोना वायरस हुआ था. जिसके बाद उन्हें मेदांता में ही भर्ती किया गया था और 8 जून को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.

अब जब संबित पात्रा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं तो उन्होंने खुद की इच्छा से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है. बता दें कि संबित पात्रा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सत्तासीन बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा से वो हार गए थे.

गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना से ठीक होकर आए मरीज दूसरे मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि उन मरीजों का इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ सके.

ये भी पढ़िए: रोहतक में मिले 61 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की हुई मौत

क्या है प्लाज्मा थेरेपी?

कोरोना के जो मरीज ठीक हो चुके हैं. उसके शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज का निर्माण हो जाता है और प्लाज्मा थेरेपी के जरिए हम उनके एंटीबॉडीज का इस्तेमाल दूसरे मरीज के इलाज के लिए करते हैं. ठीक हुए मरीज के ब्लड से प्लाज्मा निकाला जाता है और उस प्लाज्मा को दूसरे मरीज के शरीर में डाल दिया जाता है. जिससे उस मरीज का शरीर भी तेजी से एंटीबॉडीज का निर्माण करने लग जाता है और वो ठीक हो जाते हैं.

गुरुग्राम: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया है. संबित पात्रा को कोरोना वायरस हुआ था. जिसके बाद उन्हें मेदांता में ही भर्ती किया गया था और 8 जून को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.

अब जब संबित पात्रा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं तो उन्होंने खुद की इच्छा से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है. बता दें कि संबित पात्रा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सत्तासीन बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा से वो हार गए थे.

गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना से ठीक होकर आए मरीज दूसरे मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि उन मरीजों का इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ सके.

ये भी पढ़िए: रोहतक में मिले 61 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की हुई मौत

क्या है प्लाज्मा थेरेपी?

कोरोना के जो मरीज ठीक हो चुके हैं. उसके शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज का निर्माण हो जाता है और प्लाज्मा थेरेपी के जरिए हम उनके एंटीबॉडीज का इस्तेमाल दूसरे मरीज के इलाज के लिए करते हैं. ठीक हुए मरीज के ब्लड से प्लाज्मा निकाला जाता है और उस प्लाज्मा को दूसरे मरीज के शरीर में डाल दिया जाता है. जिससे उस मरीज का शरीर भी तेजी से एंटीबॉडीज का निर्माण करने लग जाता है और वो ठीक हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.