गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम का सदर बाजार चांदनी चौक के मॉडल पर तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसका डीपीआर तैयार कर दिया गया है. बहुत जल्द काम पूरा कर दिया जाएगा.
बता दें कि सदर बाजार के अंदर वो सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो चांदनी चौक पर दी जाती हैं. सदर बाजार के अंदर ग्रीनरी, अच्छी सड़कें और पार्किंग का विशेष इंतजाम किया जा रहा है.
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर की माने तो इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए अधिकारियों की कई बार मीटिंग हो चुकी है और डीपीआर तैयार कर काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द इसे पूरा कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का दावा, बरोदा में बीजेपी खिलायेगी कमल
वहीं सदर बाजार के दुकानदार की माने तो कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है. काम पूरा हो जाने के बाद ही इसे अच्छा माना जाएगा. आपको बता दें की गुरुग्राम के सदर बाजार में आए दिन हजारो की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं.
ऐसे में पार्किंग और अतिक्रमण के कारण लोगों को दो चार होना पड़ता है. अब अगर चांदनी चौक की तर्ज पर सदर बाजार को विकसित किया जाता है तो आने वाले समय में दुकानदार से लेकर ग्राहकों को काफी समस्याओं से निजात मिल पाएगा.