ETV Bharat / state

एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर बदमाशों से मुठभेड की. पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें तीन ईनामी बदमाश भी शामिल हैं.

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 7:57 AM IST

गुरुग्राम: एसटीएफ की टीम को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने मुठभेड के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन पर हत्या, हत्या के प्रयास लूट, और डकैती के दर्जनों केस दर्ज हैं. साथ ही 16 मार्च को गुरुग्राम के एक डॉक्टर के बेटे को किडनैप कर 50 लाख रूपये की फिरौती ली थी.

केके राव, आईजी, एसटीएफ

इन आरोपियों ने 16 मार्च को गुरुग्राम के सैक्टर 29 से गुरुग्राम के एक डाक्टर के बेटे को किडनैप कर 50 लाख रुपये फिरौती वसूली थी. गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ के तमाम प्रयासों के बाद भी फिरौती की रकम लेने में कामयाब रहे थे.

आरोपियो में जोगन्द्र, शिवा, दीपक, कमल, और अमितेश, शामिल हैं. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने चार पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 49 लाख से ज्यादा कैश, और दो लूट की कार भी बरामद की हैं. जिनसे ये आरोपी वारदातों को अंजाम देते थे.

गुरुग्राम: एसटीएफ की टीम को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने मुठभेड के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन पर हत्या, हत्या के प्रयास लूट, और डकैती के दर्जनों केस दर्ज हैं. साथ ही 16 मार्च को गुरुग्राम के एक डॉक्टर के बेटे को किडनैप कर 50 लाख रूपये की फिरौती ली थी.

केके राव, आईजी, एसटीएफ

इन आरोपियों ने 16 मार्च को गुरुग्राम के सैक्टर 29 से गुरुग्राम के एक डाक्टर के बेटे को किडनैप कर 50 लाख रुपये फिरौती वसूली थी. गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ के तमाम प्रयासों के बाद भी फिरौती की रकम लेने में कामयाब रहे थे.

आरोपियो में जोगन्द्र, शिवा, दीपक, कमल, और अमितेश, शामिल हैं. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने चार पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 49 लाख से ज्यादा कैश, और दो लूट की कार भी बरामद की हैं. जिनसे ये आरोपी वारदातों को अंजाम देते थे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 28 Mar, 2019, 18:40
Subject: Fwd: 28-3-19 - news mewat by kasim khan v n
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Thu 28 Mar, 2019, 18:36
Subject: 28-3-19 - news mewat by kasim khan v n
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


  

कस्बा के वार्ड नंबर 14 में पानी की किल्लत का नहीं हो रहा समाधान कई बार दे चुके है शिकायत

कासिम खान। 
नूंह।  कस्बा नगीना वार्ड नंबर 14 में पानी की किल्ल्त लंबे वक्त से बनी हुई है लेकिन विभाग के पास न तो ठोस दलिल है नहीं इसका निराकरण। जबकि कई बार ग्रामीण जन स्वास्थ्य विभाग को शिकायतें देकर अपना दर्द ब्यां कर चुके है। वार्डवासी इकबाल गोरवाल, इसेखां, रमेश, हरीसिंह पंच ने बताया कि सरपंच कोई बार कह चुके है हर बार आश्वासन मिलता है। पानी के वाटर बुस्टर
से जो पाईप लाईन बीछी हुई है उसमें अवैध कनेक्शन इतने ज्यादा हो चुके है कि 300 मीटर दूर तक पाईप लाईन का पानी नहीं पहुंच पाता। लोगों की मांग है कि अवैध कनेक्शन काटकर वार्ड नंबर 14 में जलापूर्ति बहाल की जाए। कार्यकारी अभियंता विनोद सरोहा ने बताया कि टीम भेजकर अवैध कनेक्शनों के खिलाफ मुहीम चलाई जाएगी। संबंधित वार्ड में पानी पहुंचाया जाएगा।
फोटोः  3 
कैप्शन : पानी के नल का फाइल फोटो 
------------------------------------------------------

लोकसभा चुनाव में नहीं चलेगा कोई बहाना,  अधिकारियों व कर्मचारियों ड्यूटी देनी ही पड़ेगी : पंकज
 कासिम खान। 
नूंह।  चुनाव का कार्य अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध होता है जिसे संपन्न करवाने के लिए जिला में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग की जरूरत होती है। मतदान करवाने के लिए मतदान केन्द्रों पर काफी संख्या में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन कुछ अधिकारी अथवा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से कतराते हैं और वे किसी साधारण से चिकित्सक के प्रमाण पत्र पर छुट्टी लेकर चुनाव ड्यूटी से नाम कटवाने की कोशिश करते हैं।        जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के सिविल सर्जन डा. राजीव बातीश को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीन सभी चिकित्सा अधिकारियों को ये आदेश जारी करें कि वे राज्य सरकार अथवा कारपोरेशन अथवा केन्द्र सरकार के अधिकारियों या कर्मचारियों को 27 मई तक मैडिकल आधार पर अवकाश केवल अति आवश्यक हो तभी रिकमेंड करें। उन्होंने बताया कि जहां तक संभव हो इस अवकाश के लिए प्रमाण पत्र केवल सिविल सर्जन द्वारा ही जारी किया जाए क्योंकि चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए कई अधिकारी या कर्मचारी इस सुविधा का नाजायज लाभ उठाने की चेष्टा कर सकते हैं।      
   जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को ये हिदायत दिए जाने के बाद लोकसभा चुनाव में लगाए जाने वाले स्टाफ व अधिकारियों के लिए मैडिकल आधार पर अपनी ड्यूटी कटवाना असंभव प्रतीत होता है। मैडिकल आधार पर रैस्ट अथवा अवकाश रिकमेंड करने के लिए सिविल सर्जन को ही अधिकृत करने से यह माना जा रहा है कि केवल जायज और जरूरतमंद व्यक्तियों का ही रैस्ट रिकमेंड होगा। इससे बीमार होने का बहाना बनाकर ड्यूटी कटवाने की फिराक में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कठिनाई आएगी और उन्हें ड्यूटी देनी ही पड़ेगी। चुनाव ड्यूटी से इस बार बचना मुश्किल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी।
फोटोः 4 
कैप्शन ;   जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज 

 -------------------------------------------------------------

पढ़ी-लिखी बेटी दो घरों को रोशन करती है : सबिया
कासिम खान। 
नूंह।  शिक्षा से वंचित लड़कियों को पढ़ाने के लिए केयर इंडिया संस्था द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इस सराहनीय कार्य में सहयोग देने के लिए डीआरजी मेंबर प्राध्यापिका सबिया और संस्था की नूंह ब्लॉक अकेडमी लीडर कोर्डिनेटर (एएलसी) शबनम ने गुरूवार को पलड़ी गांव में महिलाओं के बीच जाकर लड़कियों को स्कूल में दाखिला दिलाने के बारे में जोर दिया। घासेड़ा गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राध्यापिका सबिया ने महिलाओं को बताया कि आज के दौर में लड़कियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है। बेटियां आगे चलकर दो घरों को रोशन करती है। एक जहां वह जन्म लेती है और दूसरा जहां उसकी शादी होती है। एक पढ़ी लिखी लड़की अपने परिवार को आगे बढ़ा सकती है। शिक्षा के माध्यम से आज लड़कियां उच्च मुकाम हासिल कर रही हैं। कोई भी अभिभावक अपनी बेटियों को शिक्षा से वंचित न रखे। बेटों की तरह बेटियों को भी शिक्षा ग्रहण कराए। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। इसलिए बेटे की तरह बेटी को भी यह अधिकार दिया जाना चाहिए। जो लोग अपनी बेटियों को नहीं पढ़ा रहे वे उनके भविष्य को खराब कर रहे हैं। आज के दौर में बेटियां बेटों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। बावजूद इसके कुछ अभिभावक अज्ञानता के कारण बेटियों को शिक्षा से दूर रख रहे है। वहीं केयर इंडिया संस्था की कोर्डिनेटर शबनम ने कहा कि 
अभिभावकों को अपनी सोच बदलनी चाहिए। संस्था द्वारा बेटियों को पढ़ाने के लिए जिले में काम किया जा रहा है। समय-समय पर रैली के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। जिले की हर बेटी को शिक्षित करने के उद्देश्य से संस्था इस कार्य के लिए पुरजोर से लगी है। उन्होंने कहा कि यहां अधिकांश तौर पर आठवीं कक्षा के बाद बेटियों को घरों में बैठा लिया जा रहा है। अभिभावकों को बेटियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए गांव-गांव जाकर बेटियों को पढ़ाने की अपील की जा रही है।
फोटोः 5 
कैप्शन : पलड़ी गांव में लड़कियों को पढ़ाने के लिए जागरूक करती प्राध्यापिका सबिया व संस्था की कोर्डिनेटर शबनम
 
---------------------------------------------

हर एक बुराई से रोकता है इसलाम: हारुन सनाबिली
 कासिम खान। 
नूंह।  बृहस्पतिवार को पिनगवां के मदरसा सौतुल कुरआन मुहम्मदिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दस्तारबंदी हुफ्फाजे किराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना हारुन सनाबिलि नाजिम-ए-उमूमी मरकजी जमीअत अहल-ए-हदीस हिंद ने शिरकत की। इस मौके पर कुरआन हिफ्ज करने वाले 11 बच्चों को पगडी बांधकर व धार्मिक ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने उपस्थित लोगों को अपने उपदेशों में कहा कि  कोई भी धर्म इंसान को गलत राह पर चलने की प्रेरणा नहीं देता। आज के समाज में फैल रही बुराईयां जैसे जुआ, नशाखोरी, दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि इन बुराईयों के खात्मे के लिए आगे आएं। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि  मौलाना हारुन सनाबिलि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इसलाम धर्म वह धर्म है जो देश में अमन शांति का पैगाम देता है। 
 उन्होंने कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ दुनिया की तालीम भी जरुरी है। इस मौके पर लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया। मौलाना हारुन सनाबिलि ने आंतकवाद के खिलाफ अवाज बुंलद करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई भी धर्म नहीं होता है। कुरआन में आता है कि किसी भी बेकसूर व्यक्ति  की हत्या करना समझो पूरे संसार का कत्ल करना है। उन्होंने कहा कि इसलाम तो यहां तक सिखाता है कि समाज में जिस चीज को व्यक्ति अपने लिए पसंद करता है उसी को अपने दूसरे भाई के लिए पसंद करे और अपने पडोस में रहने वाले लोगों का भी खासतौर पर ख्याल रखे, चाहे उसका पडोसी किसी भी धर्म से संबंध रखता हो। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के सूबा ए जमात अहले हदीश के अध्यक्ष डाक्टर ईसा अनीश व महा सचिव मौलाना अब्दुल रहमान गोहाना, हाफिज दाऊद, हाजी रशीद, नायब नाजिम हरियाणा मौलाना अकबर हुसैन व इलाके के गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
फोटोः 6 
कैप्शन : प्रोग्राम मंच पर मौजूद  हिफ्ज करने वाले छात्र
--------------------------------------------

  
पुलिस ने बरामद किए 3 गौवंश, आरोपी हुए फरार। 
 
कासिम खान। 
नूंह।  पुन्हाना सी एस स्टाफ व गौरक्षा दल के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव फूसेंता से तीन गौवंश बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गायों को गौशाला भेज दिया है। 
स्पेशल गौ टास्क इंचार्ज जितेन्द्र राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग गांव फूसैता में गौकशी के धंधे में लिप्त हैं, अगर रेड़ मारी जाए तो मौके से गौवंश बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर गांव से जुरहडा  की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की गई तो पुलिस पार्टी को देखकर दो व्यक्ति जिनके पास तीन गायें थी, मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस के जवानों ने मौके से तीन गायों को बरामद कर लिया। इंचार्ज जितेन्द्र राणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान मेजर व कामिल के रूप में हुई। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
फोटोः 7 
कैप्शन : गौवंश से भरा वाहन व पुलिस कर्मी 
---------------------------------------------------------------


दूध की डेयरी से हजारों रुपये का सामान चोरी
 कासिम खान। 
नूंह।  पुन्हाना-जुरेहडा रोड स्थित एक दूध की डेयरी से हजारों रुपये का सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत सिटी चौकी पुलिस को देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सामान को बरामद करने की मांग की गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया था और न हीं किसी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई।
पुन्हाना निवासी डालचंद पुत्र खेमचंद पण्ड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह जुरेहडा रोड पर दूध की डेयरी का काम करता है। मंगलवार को वो रोजाना की तरह ही डेयरी को बंद कर घर गए थे। बुधवार को डेयरी पर आकर देखा तो वहां से लोहे की बडी जाली,प्लेट, जरनेटर के इंजन व ड्रम सहित अन्य करीब 2 लाख रुपये का सामान गायब था। जिसके बारे में आसपास पूछताछ की तो पता चला कि डेयरी के पास में ही रहने वाले अरमान ने डेयरी में रहने वाले नौकर के साथ मिलकर सामान चोरी कर उसे होडल-नगीना रोड पर एक कबाडे की दुकान पर बेच दिया है। कबाडा दुकानदार की दुकान से कुछ सामान बरामद भी हो गया है। 
  जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य सामान को भी बरामद कर लिया जाएगा।

------------------------------------------------------------------------



          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.