गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सफाई कर्मचारियों को मशीनों से सीवर की कैसे सफाई करनी है इसकी जानकारी दी जा रही है.
बता दें, पहले सफाई कर्मियों को सीवर के अंदर घुसकर सफाई करनी पड़ती थी और इस दौरान कई बार बड़ी घटनाएं घटी. जिसमें सफाई कर्मचारियों की मौत भी हो गई. इसी को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम में मशीनों के द्वारा सीवर की सफाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं- मैनुअल तरीके से होता है सीवर का 80 प्रतिशत काम, कर्मचारियों के पास नहीं सेफ्टी उपकरण
गुरुग्राम में सीवर की समस्या को देखते हुए उनकी सफाई को मद्देनजर रखते हुए अब रोबोट से सफाई की जाएगी. इसके लिए गुरुग्राम में अलग-अलग जगहों पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा रोबोट लाए गए हैं.
फिलहाल, गुरुग्राम नगर निगम की कोशिश यही है कि इन सभी कर्मचारियों को नई टेक्नोलॉजी से अवगत भी कराया जाए और उन्हें ये बताया जाए कि किस तरह से सफाई सीवर की मशीनों के द्वारा करनी चाहिए और किस तरह से ये सुविधाजनक भी है और सुरक्षात्मक भी है.