गुरुग्राम: गुरुग्राम और दिल्ली के बीच सफर को आसान बनाने के लिए बजघेड़ा फ्लाईओवर का निर्माण तो किया गया, लेकिन इसके साथ-साथ चौमा गांव से निकल रही रेलवे लाइन को भी क्रॉस करने के लिए आरओबी और आरयूबी का निर्माण किया जाना था जो अब तक नहीं हो सका है.
दरअसल, इस इलाके में ये दो रास्ते हैं जो गुरुग्राम शहर से दिल्ली को जोड़ते हैं. बजघेड़ा फ्लाइओवर बनने के बाद थोड़ा लोगों के लिए राहत मिली है, लेकिन अभी भी चौमा गांव से रेलवे क्रॉस करने के लिए भारी मशक्कत लोगों को करनी पड़ती है.
ये भी पढे़ं- उकलाना के गांव कल्लरभैणी में पेड़ से लटका मिला दम्पति का शव
यही नहीं, इस परेशानी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान में ये रखा गया था कि यहां से आरओबी और आरयूबी का निर्माण किया जाएगा, लेकिन 2008 से लटका हुआ ये प्रोजेक्ट अभी भी अधर में पड़ा हुआ है.