ETV Bharat / state

गुरुग्राम में रफ्तार का कहर: वाटर एटीएम में घुसी बेकाबू कार, युवक की मौत - सेक्टर 14 थाना पुलिस गुरुग्राम

गुरुग्राम में देर रात बेकाबू कार डिवाइडर को पार कर वाटर एटीएम में घुस गई. इस दौरान कार ने सो रहे युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. (road accident in gurugram)

road accident in gurugram
गुरुग्राम में तेज रफ्तार बेकाबू कार का कहर
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:04 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू तेज रफ्तार कार ने स्मार्ट वाटर एटीएम के अंदर सो रहे एक युवक की जान ले ली. वहीं कार चालक गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार के नंबर के आधार पर इसके चालक की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के कटारिया चौक फ्लाइ ओवर से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर वाटर एटीएम में जा घुसी. जिसके कारण एटीएम में सो रहे युवक की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे की है. वारदात के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही सेक्टर-14 थाना पुलिस गुरुग्राम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.

पढ़ें : किन्नर का जेंडर चेंज कराकर UP के युवक ने की शादी, दहेज में मिली कार और कैश लेकर हुआ फरार, FIR दर्ज

पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक बजरंग शर्मा उर्फ बजरंगी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और करीब 12 साल से सेक्टर-14 हुडा मार्केट के पास टायर पंचर लगाने का काम करता था. वह रात को उसकी दुकान के साथ में बने वाटर एटीएम में ही सो जाता था. प्रत्यक्षदर्शी अशोक ने बताया कि गुरुग्राम में दुर्घटना देर रात करीब सवा दो बजे हुई, जब दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार कटारिया चौक फ्लाइओवर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी.

पढ़ें : भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश

अचानक कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर को पार कर वाटर एटीएम में जा घुसी. दुर्घटना की आवाज इतनी जोरदार थी कि पास ही सो रहे अन्य लोग भी जाग गए. जिन्हें देखकर कार सवार लोग भाग गए. कार में कितने लोग सवार थे इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार सवार लोग शराब के नशे में थे, जो दुर्घटना के बाद मौके से भाग गए. पुलिस ने गुरुग्राम में दुर्घटना की सूचना मृतक के चचेरे भाई को दी और उसे मौके पर बुलाया. मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस गुरुग्राम ने केस दर्ज किया है. दुर्घटना के बाद वाटर एटीएम में फंसी कार को निकालकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू तेज रफ्तार कार ने स्मार्ट वाटर एटीएम के अंदर सो रहे एक युवक की जान ले ली. वहीं कार चालक गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार के नंबर के आधार पर इसके चालक की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के कटारिया चौक फ्लाइ ओवर से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर वाटर एटीएम में जा घुसी. जिसके कारण एटीएम में सो रहे युवक की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे की है. वारदात के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही सेक्टर-14 थाना पुलिस गुरुग्राम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.

पढ़ें : किन्नर का जेंडर चेंज कराकर UP के युवक ने की शादी, दहेज में मिली कार और कैश लेकर हुआ फरार, FIR दर्ज

पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक बजरंग शर्मा उर्फ बजरंगी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और करीब 12 साल से सेक्टर-14 हुडा मार्केट के पास टायर पंचर लगाने का काम करता था. वह रात को उसकी दुकान के साथ में बने वाटर एटीएम में ही सो जाता था. प्रत्यक्षदर्शी अशोक ने बताया कि गुरुग्राम में दुर्घटना देर रात करीब सवा दो बजे हुई, जब दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार कटारिया चौक फ्लाइओवर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी.

पढ़ें : भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश

अचानक कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर को पार कर वाटर एटीएम में जा घुसी. दुर्घटना की आवाज इतनी जोरदार थी कि पास ही सो रहे अन्य लोग भी जाग गए. जिन्हें देखकर कार सवार लोग भाग गए. कार में कितने लोग सवार थे इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार सवार लोग शराब के नशे में थे, जो दुर्घटना के बाद मौके से भाग गए. पुलिस ने गुरुग्राम में दुर्घटना की सूचना मृतक के चचेरे भाई को दी और उसे मौके पर बुलाया. मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस गुरुग्राम ने केस दर्ज किया है. दुर्घटना के बाद वाटर एटीएम में फंसी कार को निकालकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.