गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में रोड एक्सीडेंट (Road Accident In Gururgam) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक गाड़ी को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. गुरुग्राम में हिट एंड रन की यह घटना दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर (Hit And Run Case In Gurugram) घटी है. गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान बच गई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब आठ बजे सचिन नाम का फार्मासिस्ट अपनी बाइक पर एक दोस्त के साथ दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर (Delhi Gurugram Expressway) पहुंचा. इस दौरान जयपुर की ओर से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक पर बैठे दोनों युवक दूर जा गिरे. घटना के बाद कार चालक ने कार को भगा ले जाने की कोशिश की. इस दौरान बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई. कार चालक चालक उसी हालत में डेढ़ किलोमीटर तक कार को भगाता (Car Dragged Bike In Gurugram) रहा.
इस दौरान बाइक के सड़क पर घिसटने से चिंगारियां निकलती रहीं. वहीं, इस दौरान आस-पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने कार सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. कार चालक अपनी ही धुन में आगे बढ़ता रहा. जब कार काफी दूर जाने के बाद नहीं चल पाई तो कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. अब गुरुग्राम एक्सीडेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Gurugram accident Video Viral) है.
गनीमत यह है कि जब कार ने इस बाइक को टक्कर मारी तो बाइक सवार फार्मासिस्ट व उसका साथी दूर जा (Road Accident In Gurugram) गिरा. हालांकि गिरने की वजह से दोनों युवकों को काफी चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर है. जिस तरह से कार सवार बाइक को रगड़ता हुआ ले जा रहा है यदि उस वक्त बाइक सवार व उसका साथी कार और बाइक के बीच फंसे होते तो शायद एक बड़ी अनहोनी हो जाती. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. अब देखना यह है कि पुलिस आरोपी पर किस तरह की कार्रवाई करेगी. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.