ETV Bharat / state

गुरुग्राम हादसे ने खड़े किए कई सवाल, समय से हुई होती कार्रवाई तो नहीं होता हादसा - haryana latest news

गुरुवार को साइबर सिटी में हुए हादसे (Building collapsed in Gurugram) ने कई सवालों को जन्म दिया है. अगर समय से लोगों की शिकायत पर उचित कार्रवई अमल में लाई जाती तो इस हादसे को टाला जा सकता था.

Building collapsed in Gurugram
Building collapsed in Gurugram
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:23 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में गुरुवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग की इमारत के अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. ऐसे में एक रिहायशी इलाके में इतने बड़ा हादसा होना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है. आखिर क्यों हुआ ये हादसा ?, हादसे के पीछे क्या कारण थे ?, इतना ही नहीं लोगों की शिकायत के बाद भी बिल्डर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. हालांकि सरकार ने हादसे की जांच के लिए दो DSP को लगा दिया है. इसके बावजूद इन सवालों के जवाब मिलना बेहद जरूरी है.

सोसायटी में रहने वाली सोनम ने बताया कि उन्होंने 8 महीने पहले गुरुग्राम पुलिस को बिल्डर के खिलाफ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की शिकायत की थी. साथ ही बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की थी, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया. हालांकि डीटीपी विभाग ने भी इस सोसायटी का ऑडिट कराया था, लेकिन यहां के निवासी उस ऑडिट से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने दोबारा से ऑडिट कराने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोबारा ऑडिट नहीं कराया और आज ये इतना बड़ा हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम हादसे पर गृहमंत्री अनिल विज बोले, 'दो DSP करेंगे जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

बता दें कि साइबर सिटी के सेक्टर 109 के चिंतल सोसायटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स में गुरुवार शाम को एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर (Building collapsed in Gurugram) गया. जिसमें दो परिवार मलबे में दब गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत भी हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त निशांत यादव मौके ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसमें एक आईएएस ऑफिसर भी मलबे में दबे मिले. वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हादसे की FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही हादसे की जांच के लिए 2 DSP को लगाया गया है. मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: साइबर सिटी में गुरुवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग की इमारत के अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. ऐसे में एक रिहायशी इलाके में इतने बड़ा हादसा होना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है. आखिर क्यों हुआ ये हादसा ?, हादसे के पीछे क्या कारण थे ?, इतना ही नहीं लोगों की शिकायत के बाद भी बिल्डर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. हालांकि सरकार ने हादसे की जांच के लिए दो DSP को लगा दिया है. इसके बावजूद इन सवालों के जवाब मिलना बेहद जरूरी है.

सोसायटी में रहने वाली सोनम ने बताया कि उन्होंने 8 महीने पहले गुरुग्राम पुलिस को बिल्डर के खिलाफ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की शिकायत की थी. साथ ही बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की थी, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया. हालांकि डीटीपी विभाग ने भी इस सोसायटी का ऑडिट कराया था, लेकिन यहां के निवासी उस ऑडिट से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने दोबारा से ऑडिट कराने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोबारा ऑडिट नहीं कराया और आज ये इतना बड़ा हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम हादसे पर गृहमंत्री अनिल विज बोले, 'दो DSP करेंगे जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

बता दें कि साइबर सिटी के सेक्टर 109 के चिंतल सोसायटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स में गुरुवार शाम को एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर (Building collapsed in Gurugram) गया. जिसमें दो परिवार मलबे में दब गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत भी हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त निशांत यादव मौके ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसमें एक आईएएस ऑफिसर भी मलबे में दबे मिले. वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हादसे की FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही हादसे की जांच के लिए 2 DSP को लगाया गया है. मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.