गुरुग्राम: सोहना में दिनों दिन बढ़ते तापमान का असर सब्जी मंडियो में भी देखने को मिल रहा है. तापमान बढ़ने के साथ ही मंडियों में सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. लोग घर से सब्जी खरीदने के लिए मंडी तो आते हैं लेकिन बिना कुछ खरीदे ही वापस चले जाते हैं. गर्मी की वजह से मंडियों में बाहर से आने वाली सब्जियां अमूमन बंद हो गई हैं.
सब्जी मंडी में अक्सर लोगों और दुकानदारों के बीच सब्जी के भाव को लेकर तूतू-मैंमैं भी होती रहती है. लोग बिना सब्जी खरीदे वापस चले जाते हैं. मंहगाई की इस मार ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. लोगों का कहना के कि सब्जी खरीदना बजट से बाहर होता जा रहा है.