ETV Bharat / state

फिर मेवात को रेल का ख्वाब दिखा गए राव इंद्रजीत, कही ये बड़ी बात

राव इंद्रजीत ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मेवात को रेल की सौगात देने का वादा किया था, लेकिन वो वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है. एक बार फिर राव इंद्रजीत ने मेवात की जनता को रेल का ख्वाब दिखाया है.

फिर मेवात को रेल का ख्वाब दिखा गए राव इंद्रजीत
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 8:25 PM IST


गुरुग्राम: बीजेपी ने गुरुग्राम लोकसभा सीट पर फिर से राव इंद्रजीत पर भरोसा जताया है, लेकिन इस बार राव इंद्रजीत के लिए जीतना उतना आसान नहीं होगा. इस सीट पर कांग्रेस और जेजेपी ने भी अजय यादव और महमूद खान पर दांव खेला है. दोनों उम्मीदवार इंद्रजीत को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

फिर मेवात को रेल का ख्वाब दिखा गए राव इंद्रजीत

मेवात को फिर दिया 'लॉलीपोप' !
2014 में राव इंद्रजीत ने मेवात तक रेल पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन 2019 तक वो वादा पूरा नहीं हुआ. जब राव इंद्रजीत से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कही भी नई पैसेंजर रेल शुरू नहीं की गई है. अभी पुरानी रेल सेवाओं को ठीक किया जा रहा है. इसके आगे राव इंद्रजीत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कार्यकाल में मेवात के रेल और दूसरे सभी वादे पूरे किए जाएंगे.


गुरुग्राम: बीजेपी ने गुरुग्राम लोकसभा सीट पर फिर से राव इंद्रजीत पर भरोसा जताया है, लेकिन इस बार राव इंद्रजीत के लिए जीतना उतना आसान नहीं होगा. इस सीट पर कांग्रेस और जेजेपी ने भी अजय यादव और महमूद खान पर दांव खेला है. दोनों उम्मीदवार इंद्रजीत को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

फिर मेवात को रेल का ख्वाब दिखा गए राव इंद्रजीत

मेवात को फिर दिया 'लॉलीपोप' !
2014 में राव इंद्रजीत ने मेवात तक रेल पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन 2019 तक वो वादा पूरा नहीं हुआ. जब राव इंद्रजीत से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कही भी नई पैसेंजर रेल शुरू नहीं की गई है. अभी पुरानी रेल सेवाओं को ठीक किया जा रहा है. इसके आगे राव इंद्रजीत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कार्यकाल में मेवात के रेल और दूसरे सभी वादे पूरे किए जाएंगे.

Intro:लोकसभा चुनाव में वादों का दौर जारी है जिसे देखते हुए 2014 में राव इंदरजीत भले ही भारी मात्रा के वोटों से जीते हैं लेकिन इस बार का चुनाव बहुत अलग है जहां गुरुग्राम लोकसभा सीट में मेव वोट अहम भूमिका निभाते हैं तो वही जेजेपी ने मेव कैंडिडेट को टिकट देने के बाद चुनाव में हलचल पैदा कर दिया जिसे देखते हुए राव इंदरजीत सिंह को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है...


Body:गुरुग्राम लोकसभा सीट में मेव और अहीर वोटों की संख्या सबसे अधिक है जहां पहले राव इंद्रजीत सिंह एकलोटे अहिर कैंडिडेट थे तो उन्हें जनता का सपोर्ट मिला लेकिन इस बार कांग्रेस ने कैप्टन अजय यादव को मैदान में उतारा जो एक अहीर कैंडिडेट तो है ही साथ ही साथ रेवाड़ी से 6 बार विधायक भी रह चुके हैं.... तो यह बात तो साफ है की अहीर वोट बैंक बीजेपी और कांग्रेस में बट जाएगा..... तो वही जेजेपी ने मेव कैंडिडेट महमूद खान को मैदान में उतारा है जो मेवात के रहने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ मेवात वोटर राव इंदरजीत से काफी निराश है.... क्योंकि 2014 में राव इंदरजीत ने बड़े-बड़े सपने मेवात की जनता को दिखाएं थे फिर चाहे वो रेल लाने का सपना हो या शिक्षा में सुधार का या रोजगार का लेकिन बीते 5 सालों में ना ही तो मेवात में रेल आई और ना ही कोई शिक्षा में सुधार हुआ....बल्कि मेवात की हालत इतनी बत्तर हो गई कि पिछले साल आई एक रिपोर्ट में मेवात को अति पिछड़ा शहर घोषित कर दिया गया... लेकिन उसके बावजूद 2019 के चुनाव में जब मंत्री जी प्रचार करने उतरे तो लोगों में निराशा सामने आ गई जहां कभी लोगों की नाराजगी उनको सहनी पड़ रही ह... तो वही मीडिया द्वारा मेवात के सुधार पर सवाल पूछने पर मंत्री जी ने कुछ इस इस तरह गोलमोल जवाब दिया और सवाल से अपना पल्ला झाड़ते हुए नज़र आए और फिर 2019 चुनाव में मंत्री जी मेवात की जनता से रेल आने का वादा कर बैठे

बाइट-


Conclusion:चुनाव आते-आते वादों का दौर जारी रहता है लेकिन 2019 का चुनाव राव इंदरजीत के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है क्योंकि इस बार कांग्रेस ने एक मजबूत उम्मीदवार को टिकट दिया तो वही जेजेपी आप गठबंधन और बसपा एलएसपी गठबंधन कहीं ना कहीं राव इंदरजीत या भाजपा के वोट बैंक का खेल बिगाड़ सकता है अब ऐसे में देखना होगा कि राव इंदरजीत इस अग्न परीक्षा से कैसे गुजरते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.