पानीपत: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पुणे पुलिस ने 33 युवकों को गिरफ्तार किया है. चार आरोपितों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पुणे में ये सभी आरोपित क्वारंटाइन हैं. इनमें एक आरोपित मुनीष सैनी पानीपत के पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी का बेटा है.
पुणे पुलिस ने अब पानीपत के सट्टेबाजों की धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है. सट्टेबाजों से मिले हुए लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. इनसे पता लगाया जाएगा कि कितने बड़े स्तर पर सट्टा लगाया जाता है, खिलाया जाता है.
ये पढ़ें- नूंह पुलिस ने गुम हुए 12 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए
ऐसे कर रहे थे सट्टेबाजी
बता दें कि पुणे की महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी थी. पिंपरी चिंचवड़ के कमिश्नर कृष्ण प्रकाश के अनुसार, कुछ लोग स्टेडियम के साथ में मौजूद एक ऊंची इमारत की छत पर चढ़कर दूरबीन से मैच पर नजर रख रहे थे.
ये पढ़ें- ढाबा संचालक पर गोली चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, शराब पीने से मना करने पर की थी फायरिंग
आरोपियों से ये समान हुए बरामद
एक साथ इतनी संख्या में दूरबीन के सहारे मैच देखते हुए कुछ लोगों ने इन्हें देखा और 100 नंबर पर फोन करके जानकारी दी. पुलिस टीम ने उसी समय छापा मारा. आरोपितों से 74 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, चार दूरबीन, चार कैमरे, एक स्पीकर, 1.26 लाख रुपये और विदेशी करंसी बरामद हुई.