गुरुग्राम: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को जिला कारागार में कैदी के कोरोना संक्रमित मिलने पर हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने संक्रमित कैदी की सुरक्षा में लगाए दो जेल कर्मियों को होम क्वारंटाइन करते हुए उनका भी टेस्ट करवाया है.
जेल अधीक्षक जेपी चिल्लर का कहना है कि कैदी के जेल में आने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था. तभी से उसे विशेष वार्ड में रखा हुआ था. हालांकि अब डॉक्टरों की निगरानी में उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 9 जून को नूंह जिले के गांव डालावास निवासी कैदी को लाया गया था. जेल में बनी विशेष बैरक में रखने के बाद कैदी का कोरोना टेस्ट कराया गया था. शनिवार को कैदी कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
जेल अधीक्षक ने संक्रमित कैदी को तुरंत क्वारंटाइन करवा कर उसकी निगरानी में रखे दो सुरक्षाकर्मियों को क्वारंटाइन करवाया है. इसकी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट अमित खत्री को भी दी गई है. जिस पर जिला प्रशासन की टीम भी शनिवार को जेल का निरीक्षण करने पहुंची थी.
जेल अधीक्षक ने सभी जेल अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. करीब 1 महीने पहले भी जेल में आए दो विचाराधीन कैदियों के संक्रमित पाए जाने पर जेल प्रशासन ने 10 जेल कर्मियों को होम क्वारंटाइन कर दिया था. जबकि 1 वार्डन भी संक्रमित पाया गया था.