गुरुग्राम: सोहना की भोंडसी जेल में हत्या के मामले में 19 साल से सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई है. बीती देर रात छाती में दर्द की शिकायत के चलते कैदी को अस्पताल ले जाया जा रहा था. अस्पताल ले जाते समय ही कैदी ने दम तोड़ दिया. मृतक कैदी को अदालत ने 5 जुलाई वर्ष 2000 को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
जानें पूरा मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैदी विजय दिमागी रूप से परेशान रहता था. कैदी को बीती रात सीने में दर्द हुआ. जिसके चलते कैदी को जेल प्रशासन की ओर से अस्पताल ले जाया जाने लगा. लेकिन रास्ते में ही कैदी ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद कैदी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुग्राम नागरिक अस्पताल के शव गृह में भेज दिया गया. कानूनी प्रक्रिया होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.
अक्सर होती रहती हैं ऐसी घटनाएं!
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सोहना के भोंडसी जेल में किसी कैदी की मौत हुई है. इससे पहले भी जेल में कई कैदियों ने सुसाइड करके अपनी जान दे दी है. इसके अलावा भोंडसी जेल में नशीले पदार्थ मिलना भी आम बात है, गैंगवार जैसी घटनाएं भी आए दिन जेल में होती रहती है. जेल में लगातार हो रही इस प्रकार की घटना जेल प्रशासन पर प्रशनचिह्न खड़ा करती है. इससे पता चलता है कि जेल प्रशासन जेल की व्यवयस्था को लेकर कितना चुस्त दुरुस्त है. जेल प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस तहर की घटनाएं दोबारा ना हो.