गुरुग्रामः लोकसभा चुनाव के तहत अपने मत का प्रयोग करने के लिए गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के करीब 10,738 सर्विस वोटरों को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे गए हैं. रिटर्निंग अधिकारी एवं गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि सरकार के इस कदम से लोग समय पर अपने मत का प्रयोग करके डाक द्वारा उन्हें वापस भेज सकेंगे.
उपायुक्त अमित खत्री के बताया कि इस बार पहली बार पोस्टल बैलेट के साथ वेबसाइट लिंक और पासवर्ड व पिन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट को 1 सप्ताह के भीतर रिकॉर्ड ऑफिसर डाउनलोड कर वेरीफाई कर सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक सर्विस वोटर अपने पोस्टल बैलेट पेपर को वापस स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे, जिसका खर्च प्रदेश के चुनाव विभाग द्वारा वहन किया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि पोस्टल बैलेट मतगणना वाले दिन 23 मई को सुबह 7:45 बजे से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए. उन्होंने बताया कि सर्विस वोटर बैलेट पेपर के साथ हिदायतों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें और अपने बैलेट पेपर को समय पर वापस भेजें ताकि उनके मतों को 23 मई को होने वाली मतगणना में शामिल किया जा सके. उन्होंने बताया कि अगर उनके बैलेट पेपर देरी से पहुंचेंगे तो उन्हें रद्द कर दिया जाएगा.
गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में कुल 468 सर्विस वोटर्स में से 396 पुरूष तथा 72 महिलाएं, सोहना विधानसभा क्षेत्र में कुल 1216 सर्विस वोटर्स हैं, जिनमें 1179 पुरूष तथा 37 महिलाएं शामिल है. नूंह विधानसभा क्षेत्र में 398 सर्विस वोटर्स में से 389 पुरूष तथा 9 महिला सर्विस वोटर्स है. फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में कुल 99 सर्विस वोटर्स है जो सभी पुरूष हैं. पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 157 सर्विस वोटर्स है जिनमें से 153 पुरूष तथा 4 महिला शामिल हैं. सर्विस वोटरो में सेना में कार्यरत पुरूष सैनिक व उनकी पत्नियां तथा महिला सैनिक शामिल हैं.