सोहना स्वास्थ्य विभाग मना रहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा - जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा सोहना
सोहना में जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक माह तक जनसंख्या पखवाड़ा मना रहा है. इस पखवाड़े में आशा वर्कर्स और एएनएम दंपत्तियों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देंगे.
गुरुग्राम: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक माह तक जनसंख्या पखवाड़ा मनाएगा. जिसमें आशा वर्कर व एएनएम घर-घर जाकर दंपतियों से उनके परिवार नियोजन संबंधी साधनों की जानकारियां प्राप्त करेंगे. वहीं उन्हें परिवार नियोजन की योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे. इसी पखवाड़े को लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल में एक बैठक का आयोजन किया गया.
सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. नवल किशोर ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर जन कल्याण पखवाड़ा दिवस मनाया जाएगा. ये पखवाड़ा दो चरणों मे मनाया जाएगा. पहला पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा. पहला पखवाड़ा दंपत्ति संपर्क पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें सभी आशा वर्कर अपने एरिया के घर-घर जाकर दंपतियों से उनके परिवार नियोजन के साधन के बारे में ये जानकारी जुटाएगी की दंपत्ति ने अस्थाई रूप से परिवार नियोजन के साधन अपनाए हैं या नहीं. वहीं दूसरा पखवाड़ा 11 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा. जिसे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा.
एसएमओ ने बताया कि इसमें आशा वर्कर दंपतियों को परिवार नियोजन संबंधी चल रही सरकारी योजनाओं से अवगत करा कर उन्हें अमल में लाने के लिए दंपतियों को जागरूक किया जाएगा. जिसमें परिवार नियोजन के साधन कॉपर टी व निरोध आदि के बारे में दंपतियों को जानकारी देंगे. इस मौके पर कोरोना को लेकर भी आशा वर्करों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें: सरकार ने बनाई शराब माफियाओं की गैंग- अभय चौटाला