गुरुग्राम: मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी एक विवाहिता को पुलिसकर्मी से मदद मांगना काफी भारी पड़ गया. महिला का आरोप है कि उसके साथ पुलिसकर्मी के भाई ने एक महीने तक रेप किया और फिर एक टैक्सी चालक ने भी उसका बलात्कार किया. महिला ने गुरुग्राम के फरूखनगर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि वो एक महीने पहले अपने मायके और ससुराल पक्ष से परेशान होकर घर से भाग आई थी. महिला मुरादाबाद से ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां उसने एक पुलिसकर्मी से मदद मांगी और पुलिसकर्मी ने उसे अपने भाई के पास दिल्ली भेज दिया.
![policeman brother and taxi driver raped a woman in delhi and gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11928026_rapefir.jpg)
ये भी पढे़ं- पलवल में हैवानियत: 15 दिनों में बलात्कार का छठा केस, अब नाबालिग का घर में घुसकर किया रेप
इसके बाद पुलिसकर्मी के भाई ने एक कमरा दिलाया और वो रोज रात को 9 बजे आकर उसके साथ गलक काम करके जाता. महिला ने बताया कि ये सिलसिला करीबन एक महीने चला. इसके बाद जिस कमरे में वो रह रही थी वहां मकान मालिक ने कमरा खाली करने को कहा और पुलिसकर्मी के भाई ने महिला को आधार कार्ड लाने के लिए कहा और उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भेज दिया.
'टैक्सी चालक ने दो बार रेप किया'
पीड़िता ने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात एक टैक्सी चालक से हुई. इसके बाद एक दिन टैक्सी चालक उसे घर ले जाने के बहाने टैक्सी में बैठाकर गुरुग्राम के फरूखनगर ले पहुंचा. यहां टैक्सी चालक ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया. महिला ने अब इसकी शिकायक गुरुग्राम पुलिस को दे दी है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.