गुरुग्राम: साइबर सिटी में में चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने 974 जवानों की 35 ऐसी टीमें बनाई हैं जो शहर के हर कोने पर अपनी पैनी नजर रखेंगे और चेन स्नैचरों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे.
बता दें कि, साइबर सिटी गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से चेन स्नैचिंग की वारदात बढ़ी है. इसको ध्यान में रखते हुए अब गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस योजनाबद्ध तरीके ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी. गुरुग्राम के सभी थानों और सीआईए ब्रांच में 974 जवानों की 35 टीमें बनाकर उनकी तैनाती की गई है.
ये सभी जवान अपनी पैनी नजर पूरे शहर पर बनाकर रखेंगे. वहीं ऐसी जगहों को भी चयनित किया गया है जहां अक्सर स्नैचिंग की वारदात बढ़ रही है. गुरुग्राम में चेन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग की वारदात पार्क, मार्केट, सुनसान सड़क या फिर भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अपराधी अंजाम दे जाते हैं. पुलिस की तरफ से डार्क पाइंट को सुनिश्चित किया गया है.
शहर भर में 147 जगहों को वायरलैस से कनैक्ट किया गया है. इसके अलावा 79 मोबाइल वैन पुलिस कंट्रोल रूम से कनैक्ट किया गया है. इसके अलावा करीब 123 पेट्रोलिंग बाइकों को भी इस ऑपरेशन में लगाया गया है. गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों में स्नैचिंग की वारदातों पर नजर डाले तो 2020 में अगस्त महीने तक कुल 126 स्नैचिंग के मामले दर्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज बना सरकार के गले की फांस, यमुनानगर में भी धरना शुरू
इससे पहले 2019 में 308 स्नैचिंग के मामले सामने आए थे. इस साल में 68 दिनों तक चले लॉकडाउन के चलते स्नैचिंग के मामले में भारी कमी देखने मिली थी. जिसमें कुल 3 ही स्नैचिंग के मामले दर्ज हुए थे.