गुरुग्राम: पश्चिम बंगाल से गुरुग्राम लाई जा रही स्मैक की बड़ी खेप को मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा है. गुरुग्राम पुलिस की सीआईए सेक्टर-17 यूनिट ने सोमवार देर रात को सोहना के अंबेडकर चौक से कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनसे पुलिस ने 798 ग्राम स्मैक बरामद की.
इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल मूल के तीनों तस्कर इस खेप को पश्चिम बंगाल से गुरुग्राम लेकर आ रहे थे और इसे गुरुग्राम में ही खपाने की तैयारी थी. इनके नेटवर्क में कई और नामों का खुलासा हुआ है.
दरअसल गुरुग्राम पुलिस की सीआईए क्राइम यूनिट सेक्टर-17 को सोमवार रात को मिली गुप्त सूचना के बाद टीम ने सोहना-अलवर रोड स्थित अंबेडकर चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. रात करीब 10 बजे कार सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोक कर पुलिस ने पूछताछ की तो उन पर सन्देह गहरा गया. पुलिस कर्मियों ने जब कार की तलाशी ली तो तस्करों के बैग में पैकेट मिला.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनवाने और अपडेट करवाने का काम शुरू
पुलिस ने पैकेट खोला तो उसमें 798 ग्राम स्मैक पाया गया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वो नशे की खेप को पश्चिम बंगाल से लेकर आ रहे थे. उन्होंने कई राज्यों की पुलिस को चकमा दिया.