गुरुग्राम: भोंडसी के घामड़ौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को धमकी देने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम ने बताया कि 7 जुलाई की रात को पुलिस थाना भोंडसी में घामड़ौज टोल प्लाजा के मैनपॉवर ठेकेदार ने शिकायत दी कि वो टोल प्लाजा पर अपने दफ्तर में बैठा हुआ था, तभी वहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दोनाली बंदूक के साथ 5 से 7 लड़के आए और उसको धमकाया.
घामड़ौज टोल प्लाजा के ठेकेदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 'हम इस इलाके के बदमाश हैं, इस टोल प्लाजा को सुबह तक खाली कर दो और कुछ रुपयों का भी इंतजाम कर दो. सुबह यहां हमारे लड़के काम करेंगे. अगर ऐसा नहीं किया, तो अपनी मौत के जिम्मेदार तुम खुद होंगे.' गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि भोंडसी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया.
-
सोहना रोड टोल प्लाजा पर मैनपॉवर ठेकेदार को धमकी देने वाले सूबे गुर्जर गिरोह का मुख्य सूत्रधार आरोपी #गुरुग्राम_पुलिस ने किया गिरफ्तार।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आरोपी के कब्जा से एक अवैध हथियार भी बरामद।@police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/jpqBrJOygd
">सोहना रोड टोल प्लाजा पर मैनपॉवर ठेकेदार को धमकी देने वाले सूबे गुर्जर गिरोह का मुख्य सूत्रधार आरोपी #गुरुग्राम_पुलिस ने किया गिरफ्तार।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) July 12, 2023
आरोपी के कब्जा से एक अवैध हथियार भी बरामद।@police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/jpqBrJOygdसोहना रोड टोल प्लाजा पर मैनपॉवर ठेकेदार को धमकी देने वाले सूबे गुर्जर गिरोह का मुख्य सूत्रधार आरोपी #गुरुग्राम_पुलिस ने किया गिरफ्तार।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) July 12, 2023
आरोपी के कब्जा से एक अवैध हथियार भी बरामद।@police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/jpqBrJOygd
पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी को गांव बार गुर्जर से काबू किया. आरोपी की पहचान हरबीर के रूप में हुई. पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि आरोपी कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर गैंग का मुख्य सदस्य है. उसने अपने अन्य साथी विक्रम, निखिल और राकेश के साथ मिलकर घामड़ौज टोल प्लाजा के मैनपॉवर ठेकेदार को धमकी दी थी. विक्रम ने स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने दोनों हथियारबंद साथियों (राकेश व निखिल) को साथ लेकर योजनानुसार वारदात को अंजाम दिया.
इस मामले में विक्रम, निखिल व राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी और हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी शुरू कर दी है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी की क्राइम कुंडली खंगालेगी.