गुरुग्राम: सोहना क्राइम टीम ने हथियारों के बल पर कंपनियों के सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट और लूटपाट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं. वहीं पुलिस ने उस कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है. जो इन लूटेरों से लूट का माल खरीदता था.
पुलिस की गिरफ्त में खड़े हुए ये आरोपी कोई मामूली आरोपी नहीं, बल्कि शातिर लुटेरे हैं. ये बदमाश पहले कंपनियों की रैकी करते थे और फिर मौका पाकर हथियारों के बल पर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर कंपनियों में काफी समय से लूट कर रहे थे.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अदालत से रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपियों ने उस कबाड़ी की भी निशानदेही कराई. जहां पर लुटेरे कंपनियों से लूटे गए माल को बेचते थे.
पुलिस ने कबाड़ी के पास से उस एल्युमिनियम को भी बरामद कर लिया है. जो सेक्टर-65 थाना इलाके की एक कंपनी से सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर लूटी गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.