गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही पिता की चाकू से गोदकर हत्या (son killed his father in gurugram) कर दी और उनके शव को आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया. इस ब्लाइंड मर्डर केस में आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन ने हत्या के आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर इस पूरी वारदात का खुलासा किया.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक कलयुगी बेटे का अपने पिता राकेश से पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसके चलते अनुज ने अपने पिता की हत्या (son killed his father in gurugram) कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया और केएमपी से लगते रास्ते पर फेंक फरार हो गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी अनुज को नवादा इलाके से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
अपने पिता राकेश की बेरहमी से हत्या के बाद हत्यारोपी अनुज शव को अपने घर से 30 किलोमीटर दूर फेंक कर आया. जिससे की शव की पहचान न हो सके. वापस घर आकर अनुज ने पिता को गुमशुदा साबित कर अपने घर के पास के सेक्टर 10 पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने जैसे ही गुमशुदा लोगों की लिस्ट को खंगालना शुरू किया. वैसे ही मामले की परत खुलती चली गई.
ये भी पढ़ें- Murder In Panipat : बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या, 2 माह पहले हुई थी कहासुनी
दरअसल मृतक राकेश का अपनी बहन से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था जिसको लेकर राकेश ने अपनी बहन के खिलाफ कोर्ट में केस भी किया, लेकिन भाई के दिल ने बहन के खिलाफ कोर्ट केस की गवाही नहीं दी. जिसके चलते राकेश ने अपनी बहन पर दायर किया कोर्ट केस वापस ले लिया. इसी बात को लेकर बेटे अनुज और पिता राकेश में विवाद चल रहा था. जिसके चलते अनुज ने योजनाबद्ध तरीके से अपने पिता की हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला.