गुरुग्राम: तारीख 22/23 जनवरी की देर रात इलाका मानेसर का केएफसी के सामने से गाड़ी सवार 5 से 6 अज्ञात बदमाशों ने तांबे एंव एल्यूमीनियम से भरे ट्रक चालक को गन प्वाइंट पर लेकर मौके से फरार हो गए. ट्रक चालक को 24 घंटे तक बंधक बनाने के बाद उसे मेवात के इलाके में जान से मारने की धमकी देते हुए रोड पर फेंक दिया था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बहरहाल ट्रक चालक किसी तरह मानेसर पुलिस थाने में पहुंचा और अपने साथ बीती सनसनीखेज वारदात को बयान कर लिखित शिकायत पुलिस को दी. मामले की गंभीरता भांपते हुए पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा और क्राइम ब्रांच ने भी इस मामले पर कार्रवाई करते हुए बीती 7 फरवरी को रेड के दौरान जाबिर की निशानदेही पर वारदात में शामिल दूसरे बदमाश आसिफ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस की माने तो बीती 20 जनवरी को RJ09GB5534 नबर गाड़ी में कॉपर और एल्यूमीनियम का कीमती सामान लेकर गुरुग्राम खांडसा के लिए जा रहा था. जैसे ही मानेसर के केएफसी फ्लाई ओवर पर पहुंचा वैसे ही पहले से घात लगाए 5/6 बदमाशो ने इस ट्रक के आगे अपनी सफेद रंग की कार लगा ड्राइवर को मारना पीटना शुरू कर दिया. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को गन प्वाइंट पर ले इसको बंधक बना अपने साथ ले गए थे.
ये भी पढ़ेंः पंचकूला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
पुलिस की माने तो मामले दर्ज एफएआईआर के बाद एक्टिव किेए गए तंत्र की मदद से 2 आरोपियों को मेवात इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है. एसीपी क्राइम की माने तो गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल गाड़ी के साथ साथ ट्रक को भी बरामद करल लिया है.
गन प्वाइंट पर लूटा था कॉपर से भरा ट्रक
वहीं इस वारदात में शामिल बदमाशों ने ट्रक में भरे तकरीबन 1 करोड़ के कॉपर और एल्यूमीनियम किसको बेचा दिया, इसकी भी तफ्तीश जारी है. हालांकि साइबर सिटी में रात गहराते ही इस तरह की वारदातें होना अब एक शगल सा बनता जा रहा है लेकिन इन दोनों डकैतों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कुछ और मामलो के खुलासों का दावा करने में लगी है.