ETV Bharat / state

गुरुग्राम में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज - gurugram uniworld garden 2 society

एक बार फिर से गुरुग्राम में कुत्ते के अटैक का मामला सामने आया है. यूनीवर्ल्ड गार्डन 2 सोसाइटी गुरुग्राम में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

dog attack in gurugram
dog attack in gurugram
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 8:45 AM IST

गुरुग्राम में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

गुरुग्राम में पालतू कुत्तों के काटने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला गुरुग्राम के यूनीवर्ल्ड गार्डन 2 में देखने को मिला. यहां लिफ्ट से बाहर निकली बच्ची पर पालतू कुत्ते ने अटैक कर दिया. गनीमत रही कि कुत्ता बच्ची को काटने में कामयाब नहीं हो सका, क्योंकि मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बच्ची को कुत्ते से बचा लिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्ता बच्चों को काटने के लिए दौड़ता है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी की वजह से कुत्ता बच्ची को काट नहीं पाया. इस मामले में दीप्ती जैन ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ लिफ्ट से यूनीवर्ल्ड गार्डन 2 सोसाइटी गुरुग्राम के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची थी. इस दौरान एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ मौके पर मौजूद था, जोकि लिफ्ट के आने का इंतजार कर रहा था.

जैसे ही लिफ्ट से मां-बेटी बाहर आई. वैसे ही कुत्ते ने खुद को छुड़ा लिया और बच्ची पर अटैक कर दिया. इस पर बच्ची घबराकर भागने लगी. तभी दीप्ती जैन अपनी बेटी को बचाने के लिए कुत्ते के आगे आ गई. इस मामले के बाद सोसाइटी निवासियों में रोष है. उनका कहना है कि इस सोसाइटी में कुत्तों का आतंक ज्यादा है. ना तो आरडब्ल्यूए इस पर कोई लगाम कसता है और ना ही अधिकारी यहां कोई कार्रवाई करने के लिए आते हैं. अक्सर डॉग लवर्स व मालिक अपने कुत्तों को लापरवाही से घुमाते हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गला रेतकर 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव, ट्यूशन से घर लौटते वक्त हुआ था अपहरण

जिसके कारण कई बार बुजुर्ग व बच्चे घायल हो चुके हैं. जब इन्हें कुछ कहा जाता है तो ये लोग उल्टा तानाशाह बन जाते हैं और कहते हैं कि यदि उन्हें कुत्तों से दिक्कत है तो वो अपना घर बेचकर चले जाएं. बहरहाल, मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले में जब सदर थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आरोपी पक्ष की मानें तो ये कुत्ता काटने के लिए नहीं, बल्कि बच्चे के साथ खेलने के लिए कूद रहा था. उसने किसी को भी नहीं काटा. बात को घुमा फिराकर पेश किया जा रहा है.

गुरुग्राम में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

गुरुग्राम में पालतू कुत्तों के काटने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला गुरुग्राम के यूनीवर्ल्ड गार्डन 2 में देखने को मिला. यहां लिफ्ट से बाहर निकली बच्ची पर पालतू कुत्ते ने अटैक कर दिया. गनीमत रही कि कुत्ता बच्ची को काटने में कामयाब नहीं हो सका, क्योंकि मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बच्ची को कुत्ते से बचा लिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्ता बच्चों को काटने के लिए दौड़ता है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी की वजह से कुत्ता बच्ची को काट नहीं पाया. इस मामले में दीप्ती जैन ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ लिफ्ट से यूनीवर्ल्ड गार्डन 2 सोसाइटी गुरुग्राम के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची थी. इस दौरान एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ मौके पर मौजूद था, जोकि लिफ्ट के आने का इंतजार कर रहा था.

जैसे ही लिफ्ट से मां-बेटी बाहर आई. वैसे ही कुत्ते ने खुद को छुड़ा लिया और बच्ची पर अटैक कर दिया. इस पर बच्ची घबराकर भागने लगी. तभी दीप्ती जैन अपनी बेटी को बचाने के लिए कुत्ते के आगे आ गई. इस मामले के बाद सोसाइटी निवासियों में रोष है. उनका कहना है कि इस सोसाइटी में कुत्तों का आतंक ज्यादा है. ना तो आरडब्ल्यूए इस पर कोई लगाम कसता है और ना ही अधिकारी यहां कोई कार्रवाई करने के लिए आते हैं. अक्सर डॉग लवर्स व मालिक अपने कुत्तों को लापरवाही से घुमाते हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गला रेतकर 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव, ट्यूशन से घर लौटते वक्त हुआ था अपहरण

जिसके कारण कई बार बुजुर्ग व बच्चे घायल हो चुके हैं. जब इन्हें कुछ कहा जाता है तो ये लोग उल्टा तानाशाह बन जाते हैं और कहते हैं कि यदि उन्हें कुत्तों से दिक्कत है तो वो अपना घर बेचकर चले जाएं. बहरहाल, मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले में जब सदर थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आरोपी पक्ष की मानें तो ये कुत्ता काटने के लिए नहीं, बल्कि बच्चे के साथ खेलने के लिए कूद रहा था. उसने किसी को भी नहीं काटा. बात को घुमा फिराकर पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.