सोहना: सोहना शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. बता दें कि टैंकर सप्लाई करने वाले युवक और कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों के बीच आपसी झगड़ा हो गया था. मामले में कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे.
पुलिस ने पानी का टैंकर सप्लाई करने वाले युवक सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सोसायटी में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर किया है.
बता दें कि पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर पानी का टैंकर सप्लाई करने वालों के साथ सैकड़ों की संख्या में गुर्जर बिरादरी के लोग सिटी पुलिस थाना पहुंचे. लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. लोगों के साथ पूर्व विधायक भी पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुरक्षा सुपरवाइजर की शिकायत पर पानी सप्लाई करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लोगों ने थाने का घेराव करते हुए दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- रोहतक में खूनी 'दंगल', अखाड़े के विवाद में 5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या
जीएलएस सोसायटी में पानी का टैंकर सप्लाई करने वाले के पक्ष में पुलिस थाने पहुंचे लोगों में सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर सहित सोहना नगर परिषद चैयरपर्सन विभा खटाना के पति सोनू, बीजेपी के जिला उपाध्याय हरबीर अधाना और कई नगर पार्षद सहित गुर्जर बिरादरी के लोग थाने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड: आरोपी सुखविंदर सिंह की पुलिस रिमांड 5 दिन बढ़ी
थाने पहुंचे नेताओं ने इंस्पेक्टर अरविंद दहिया से मांग करते हुए कहा कि सोसायटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भी टैंकर चालक और उसके बचाव के लिए गए लोगों के साथ मारपीट की है. सोसायटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने टैंकर चालक को जान से मारने का प्रयास किया. इसलिए उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.