गुरुग्राम: पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने हरियाणा में अनिश्चितकालीन (Patwaris protest in Gurugram) हड़ताल का ऐलान कर रखा है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर हैं. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर दिखने लगा है. शहर में आमजन के काम अटक गए हैं. आमजन के जाति प्रमाण पत्र बनाने जैसे कार्य भी नहीं हो रहे हैं वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान अलग झेलना पड़ रहा है. गुरुग्राम के पटवार घर पर भी पटवारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
हरियाणा में पटवारी एसोसिएशन पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर है और अब यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हो गई है. पटवारियों की हड़ताल का नंबरदार एसोसिएशन, तहसीलदार और नायब तहसीलदार एसोसिएशन ने भी समर्थन किया है. नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान अनिल नंबरदार ने कहा कि बिना पटवारियों के उनका भी कोई काम नहीं है इसीलिए वह आज पटवारियों के साथ इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुए हैं.
पढ़ें: हरियाणा में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटवारी और कानूनगो, जानिए क्या है पूरा मामला
पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इनकी मुख्य मांग पटवारियों के पे स्केल में बढ़ोतरी करने को लेकर है. इसकी मांग एसोसिएशन पिछले 8 वर्षों से कर रही है. सरकार ने इसकी घोषणा भी की थी लेकिन इसके बाद भी पटवारियों का पे स्केल नहीं बढ़ाया गया है. यही कारण है कि पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. गुरुग्राम में भी 60 पटवारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
पढ़ें: एनडीसी में गलतियों को लेकर अंबाला नगर परिषद पर प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
पटवारियों का कहना है कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट के मुखिया और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंच के माध्यम से साफ कर दिया था कि जल्द ही पटवारियों के पे स्केल को बढ़ाया जाएगा, लेकिन पिछले 8 वर्षों से सरकार केवल आश्वासन दे रही है. इस मांग को लेकर पटवारी ज्ञापन देने के साथ-साथ सरकार के कई मंत्रियों से भी मुलाकात कर चुके हैं, इसके बावजूद उनकी जायज मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है.