गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में महिलाओं से छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने वाले करीब 85 रोमियो को पुलिस ने काबू किया है. ऑपरेशन बीते महीने में दूसरी बार किया गया है.
इन 85 लड़कों में से 11 को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. रोमियो अभियान पुलिस का मजनुओं के लिए है जो किसी की भी बहन बेटी को छेड़ने से गुरेज नहीं करते हैं. ये रोमियो सड़क पर या मॉल के सामने खड़ी लड़कियों पर कमेंट और छेड़खानी करते हैं.
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे रोगियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन रोमियो समय-समय पर चला रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड पर ऑपरेशन रोमियो फ्री ड्राइव चलाई. इस ऑपरेशन से करीब 85 युवकों में से 11 को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. बाकियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
गुरुग्राम पुलिस का मानना है कि ऑपरेशन रोमियो से काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है यही नहीं ये ऑपरेशन समय-समय पर ऐसे इलाकों में चलाया जाएगा जिससे महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.