गुरुग्राम: स्वतंत्रता सेनानी हॉल में आज महिला दिवस के मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: रेवाड़ी में महिलाओं के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू
गुरुग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशभर से समाज कल्याण और समाज में बेहतरी के लिए कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में 57 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रदेश का गर्व तो बड़ा किया ही साथ ही साथ महिलाओं के लिए भी अभिप्रेरणा की स्रोत बनी हैं.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस: सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला आंदोलन का जिम्मा
प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं यही नहीं पुरुषों के बराबर अब महिलाएं खड़ी होकर देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं जो एक अच्छी बात है यह देश, देश के विकास और देश के भविष्य के लिए भी बेहतर परिणाम साबित हो रहे हैं.