ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर से ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश, मैसेज के जरिए भेजा फर्जी लिंक - पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन

गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर के साथ ऑनलाइन ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. जिसमें शातिरों ने एक मैसेज के जरिए सरकारी नंबर पर लिंक भेजा. जानें पूरा मामला

Online fraud case in Gurugram
पुलिस कमिश्नर से ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:34 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में शातिर ठगों के हौसले बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के नंबर पर मैसेज भेज कर जालसाज ने ठगी करने की कोशिश की. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. कमिश्नर ऑफिस में काम करने वाले ASI संदीप कुमार ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस गुरुग्राम में तैनात है.

संदीप के पास पुलिस कमिश्नर का सरकारी नंबर भी था. जिसमें एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि उनकी नेट बैंकिंग सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. इन सभी सेवाओं को दोबारा शुरू करने के लिए मैसेज में एक लिंक दिया गया है इस लिंक को ओपन करने के बाद पैन कार्ड अपडेट करना होगा. इस मैसेज में दिए गए लिंक पर जब उन्होंने क्लिक किया तो एचडीएफसी बैंक से मिलती जुलती एक साइट खुली.

इसके बाद इस साइट की जांच की गई, तो जांच में ये साइट फर्जी पाई गई है. फिलहाल साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है, कि आखिर साइबर ठगों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और गुरुग्राम पुलिस ऐसे मामलों पर लगाम लगाने में नाकाम होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: नूंह में फूड एंड सप्लाई विभाग का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

हालांकि लोगों की जागरूकता के लिए बहुत से कार्य किए हैं और साइबर ठगों के खिलाफ कानून भी बहुत बनाए गए हैं. इसके बावजूद भी साइबर क्राइम का ये सिलसिला लगातार जारी है. ये साइबर ठग इतने शातिर हैं कि पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे हैं. यहां तक कि बड़े-बड़े व्यापारी भी इनकी साजिश में फंस जाते हैं. ऐसे में शातिरों के हौसले बुलंद है और पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर हैं. खैर देखना होगा गुरुग्राम पुलिस इन ठगों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

गुरुग्राम: हरियाणा में शातिर ठगों के हौसले बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के नंबर पर मैसेज भेज कर जालसाज ने ठगी करने की कोशिश की. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. कमिश्नर ऑफिस में काम करने वाले ASI संदीप कुमार ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस गुरुग्राम में तैनात है.

संदीप के पास पुलिस कमिश्नर का सरकारी नंबर भी था. जिसमें एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि उनकी नेट बैंकिंग सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. इन सभी सेवाओं को दोबारा शुरू करने के लिए मैसेज में एक लिंक दिया गया है इस लिंक को ओपन करने के बाद पैन कार्ड अपडेट करना होगा. इस मैसेज में दिए गए लिंक पर जब उन्होंने क्लिक किया तो एचडीएफसी बैंक से मिलती जुलती एक साइट खुली.

इसके बाद इस साइट की जांच की गई, तो जांच में ये साइट फर्जी पाई गई है. फिलहाल साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है, कि आखिर साइबर ठगों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और गुरुग्राम पुलिस ऐसे मामलों पर लगाम लगाने में नाकाम होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: नूंह में फूड एंड सप्लाई विभाग का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

हालांकि लोगों की जागरूकता के लिए बहुत से कार्य किए हैं और साइबर ठगों के खिलाफ कानून भी बहुत बनाए गए हैं. इसके बावजूद भी साइबर क्राइम का ये सिलसिला लगातार जारी है. ये साइबर ठग इतने शातिर हैं कि पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे हैं. यहां तक कि बड़े-बड़े व्यापारी भी इनकी साजिश में फंस जाते हैं. ऐसे में शातिरों के हौसले बुलंद है और पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर हैं. खैर देखना होगा गुरुग्राम पुलिस इन ठगों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.