गुरुग्राम: 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थिति सामान्य होने ही लगी थी, इसी बीच गुरुग्राम में 2 घरों पर पथराव का मामला सामने आया है. पत्थरबाजी की घटना गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी से सामने आई है. पत्थरबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार 5 जुलाई को देर रात देवीलाल कॉलोनी में दहशतगर्दों ने 2 मकानों पर जमकर पथराव किया. बाइक पर आए तीन युवक 15 सेकेंड में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आईं. लेकिन, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि, देर रात को किस तरह से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते हैं. इनमें से दो युवकों ने हेलमेट पहना हुआ है जबकि, एक ने अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किया है. इस दौरान 2 युवक बाइक से उतर गए और अपने साथ लाए थैले में से पत्थर निकालकर दो मकानों पर फेंकना शुरू कर दिया. एक युवक मकान पर दो से तीन पत्थर ही फेंक पाता है, लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन वह घूम कर अपने साथी के साथ एक ही मकान को अपना निशाना बनाते हैं. करीब 15 सेकेंड तक पथराव कर दर्जनों पत्थर फेंके गए, जिसके कारण मकान के शीशे टूट गए. एक पत्थर तो शीशा तोड़ते हुए पास ही रखे गत्ते के सामान में जाकर फंस गया. यह पत्थर अगर किसी को लग जाता तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता.
बता दें कि, नूंह हिंसा के बाद इस क्षेत्र में यह इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि 2 दिन पहले भी इन्हीं में से एक मकान पर कुछ शरारती तत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था. दिन दहाड़े हुई वारदात के दौरान लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई.
वहीं, कॉलोनी में 2 घरों पर हुई पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस मामले में किस तरह से कार्रवाई करती है और इन दहशत फैलाने वालों को कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाती है.