ETV Bharat / state

गुरुग्राम में गैंगस्टरों के ठिकानों पर NIA की रेड, गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर के घर से कई सामान जब्त

एनआईए द्वारा गैंगस्टरों के खिलाफ आज देश भर में कार्रवाई (NIA raid on gangsters house in Gurugram) की गई. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी गैंगस्टरों के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की. एनआईए की इस रेड के बाद गैंगस्टरों में हलचल मच गई है. एनआईए की टीम ने गैंगस्टर कौशल चौधरी, अमित डागर और कौशल के शार्प शूटर संदीप बंदर के घर (NIA raid on gangster amit dagar house) पर छापेमारी की. पढ़े़ं पूरी खबर...

nia raid in gurugram
गुरुग्राम में गैंगस्टरों के घर एनआईए की रेड
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 9:23 PM IST

गुरुग्रामः एनआईए द्वारा गैंगस्टरों के खिलाफ आज देश भर में कार्रवाई (NIA raid on gangsters house in Gurugram) की गई. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी गैंगस्टरों के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की. एनआईए की इस रेड के बाद गैंगस्टरों में हलचल मच गई है. एनआईए की टीम ने गांव नाहरपुर रूपा में गैंगस्टर कौशल चौधरी के घर (NIA raid on gangstar kaushal chaudhary house) रेड की. कौशल चौधरी के अलावा एआईए की टीम गैंगस्टर ने अमित डागर और कौशल के शार्प शूटर संदीप बंदर के घर (NIA raid on gangster amit dagar house) पर भी छापेमारी की.

दरअसल गुरुग्राम का रहने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी हरियाणा के कुख्यात बदमाशों में से एक हैं. कौशल के खिलाफ मर्डर, हत्या की धमकी, लूट, जमीन कब्जाने, रंगदारी वसूली, किडनैपिंग समेत कई मामले दर्ज हैं. कौशल विदेश में बैठक कर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर कौशल पहले सबमर्सिबल पंप रिपेयर करने का काम करता था. परिवार के जमीन विवाद के बाद कौशल अपराध की दुनिया में आ गया. साल 2005 में कौशल के भाई की गैंगस्टर सुदेश उर्फ चेलू ने हत्या कर दी थी. इसके बाद ही अपराध की दुनिया में कौशल की एंट्री हुई और कौशल ने राजस्थान के बदमाश सूबे गुर्जर और अमित डागर के साथ मिलकर अपना गैंग बना लिया.

एनआईए की गुरुग्राम में रेड

कई मामलों में कौशल मोस्ट हॉन्टेड था. जिसके बाद साल 2017 में कौशल थाइलैंड के रास्ते दुबई भाग गया था. कौशल के खिलाफ फरवरी 2019 में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था. साल 2019 में उसे दुबई से प्रत्यर्पित करा भारत लाया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे पालम एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया था. यह ऑपरेशन एसटीएफ गुरुग्राम पुलिस ने किया था. एसटीएफ के अनुसार कौशल ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए नीरज बवाना से हाथ मिला लिया था. लेकिन फिलहाल कौशल जेल में बंद है. वहीं, 7 घंटे की रेड के बाद एनआईए की टीमें गैंगस्टर कौशल चौधरी, अमित डागर और कौशल के शार्प शूटर संदीप उर्फ बंदर के घरों से संदिग्ध चीजों को सीज कर बाहर निकली. हालांकि बैग में क्या था? इसकी अभी तक कोई सूचना (nia raid in gurugram) नहीं मिली है.

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी (NIA raid on gangsters house) की. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala murdered case) में भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं.

इसे भी पढ़ें- NIA की देश में कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

गुरुग्रामः एनआईए द्वारा गैंगस्टरों के खिलाफ आज देश भर में कार्रवाई (NIA raid on gangsters house in Gurugram) की गई. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी गैंगस्टरों के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की. एनआईए की इस रेड के बाद गैंगस्टरों में हलचल मच गई है. एनआईए की टीम ने गांव नाहरपुर रूपा में गैंगस्टर कौशल चौधरी के घर (NIA raid on gangstar kaushal chaudhary house) रेड की. कौशल चौधरी के अलावा एआईए की टीम गैंगस्टर ने अमित डागर और कौशल के शार्प शूटर संदीप बंदर के घर (NIA raid on gangster amit dagar house) पर भी छापेमारी की.

दरअसल गुरुग्राम का रहने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी हरियाणा के कुख्यात बदमाशों में से एक हैं. कौशल के खिलाफ मर्डर, हत्या की धमकी, लूट, जमीन कब्जाने, रंगदारी वसूली, किडनैपिंग समेत कई मामले दर्ज हैं. कौशल विदेश में बैठक कर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर कौशल पहले सबमर्सिबल पंप रिपेयर करने का काम करता था. परिवार के जमीन विवाद के बाद कौशल अपराध की दुनिया में आ गया. साल 2005 में कौशल के भाई की गैंगस्टर सुदेश उर्फ चेलू ने हत्या कर दी थी. इसके बाद ही अपराध की दुनिया में कौशल की एंट्री हुई और कौशल ने राजस्थान के बदमाश सूबे गुर्जर और अमित डागर के साथ मिलकर अपना गैंग बना लिया.

एनआईए की गुरुग्राम में रेड

कई मामलों में कौशल मोस्ट हॉन्टेड था. जिसके बाद साल 2017 में कौशल थाइलैंड के रास्ते दुबई भाग गया था. कौशल के खिलाफ फरवरी 2019 में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था. साल 2019 में उसे दुबई से प्रत्यर्पित करा भारत लाया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे पालम एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया था. यह ऑपरेशन एसटीएफ गुरुग्राम पुलिस ने किया था. एसटीएफ के अनुसार कौशल ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए नीरज बवाना से हाथ मिला लिया था. लेकिन फिलहाल कौशल जेल में बंद है. वहीं, 7 घंटे की रेड के बाद एनआईए की टीमें गैंगस्टर कौशल चौधरी, अमित डागर और कौशल के शार्प शूटर संदीप उर्फ बंदर के घरों से संदिग्ध चीजों को सीज कर बाहर निकली. हालांकि बैग में क्या था? इसकी अभी तक कोई सूचना (nia raid in gurugram) नहीं मिली है.

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी (NIA raid on gangsters house) की. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala murdered case) में भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं.

इसे भी पढ़ें- NIA की देश में कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

Last Updated : Sep 12, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.