ETV Bharat / state

गुरुग्राम मारपीट मामला: खट्टर की 'चौकीदारी' में घर छोड़ने को मजबूर दबंगई का शिकार परिवार - ताजा समाचार

गुरुग्राम में सोहना के भोंडसी इलाके में होली के दिन क्रिकेट को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संर्घष हो गया था. उसके बाद से पीड़ित परिवार ने शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. डर के साये में रह रहा परिवार गांव छोड़कर जाने को मजबूर है.

पहरा लगाती पुलिस
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 12:31 AM IST

गुरुग्राम: होली के दिन क्रिकेट को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. सुशासन का दावा करने वाली खट्टर सरकार के राज मेंपीड़ित परिवार घर छोड़ने को मजबूर है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं रही है. पीड़ित परिवार को डर है कि उनके ऊपर दोबारा हमला हो सकता है.

दरअसल होली के दिन क्रिकेट को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुसकर लाठी डंडों से उनपर जानलेवा हमला किया था. एक सप्ताह बाद मामले मेंपुलिस की नींद खुली और दबंगों पर कार्रवाई करने की जगहपीड़ित पक्ष के ही दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

दरअसल आरोपी पक्ष औरग्रामीणों द्वारा बार-बार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.पीड़ित परिवार की माने तो होली की उस शाम के बाद सेहालात पहले जैसे नहींहैं. डर के साये में रह रहापरिवार गांव छोड़कर जाने को मजबूर हो गया है.

पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा जातिसूचक शब्दों काइस्तेमाल कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. जिससे उनका दिनों दिन रहना मुश्किल होता जा रहा है.पीड़ित परिवार की माने तो मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने पीड़ित पक्ष के दो लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया. जबकि बीते 7 दिन से ऐसा कुछ नहीं था कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

हालांकि इसमामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है,लेकिन इस मामले में पुलिस ने होली पर हुई हिंसा मामले में एक समुदायके दो युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 324 के तहत मामला दर्ज कर जांचशुरू कर दी है.

गुरुग्राम: होली के दिन क्रिकेट को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. सुशासन का दावा करने वाली खट्टर सरकार के राज मेंपीड़ित परिवार घर छोड़ने को मजबूर है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं रही है. पीड़ित परिवार को डर है कि उनके ऊपर दोबारा हमला हो सकता है.

दरअसल होली के दिन क्रिकेट को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुसकर लाठी डंडों से उनपर जानलेवा हमला किया था. एक सप्ताह बाद मामले मेंपुलिस की नींद खुली और दबंगों पर कार्रवाई करने की जगहपीड़ित पक्ष के ही दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

दरअसल आरोपी पक्ष औरग्रामीणों द्वारा बार-बार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.पीड़ित परिवार की माने तो होली की उस शाम के बाद सेहालात पहले जैसे नहींहैं. डर के साये में रह रहापरिवार गांव छोड़कर जाने को मजबूर हो गया है.

पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा जातिसूचक शब्दों काइस्तेमाल कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. जिससे उनका दिनों दिन रहना मुश्किल होता जा रहा है.पीड़ित परिवार की माने तो मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने पीड़ित पक्ष के दो लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया. जबकि बीते 7 दिन से ऐसा कुछ नहीं था कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

हालांकि इसमामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है,लेकिन इस मामले में पुलिस ने होली पर हुई हिंसा मामले में एक समुदायके दो युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 324 के तहत मामला दर्ज कर जांचशुरू कर दी है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 29 Mar, 2019, 20:50
Subject: Fwd: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना,भोंडसी के भूपसिंग नगर में होली के दौरान मारपीट मामला भोंडसी से पलायन को मजबूर पीड़ित परिवार
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Fri 29 Mar, 2019, 20:10
Subject: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना,भोंडसी के भूपसिंग नगर में होली के दौरान मारपीट मामला भोंडसी से पलायन को मजबूर पीड़ित परिवार
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, ok india News <okindiaassignment@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


नोट:-कृपया दोनो लिंक डाउनलोड करे जी प्ल्ज़
Download link 

https://we.tl/t-apyLd6SVBJ
3 files 
2903_Gurgaon Bhondsi Byte Saveena.wmv 
2903_Gurgaon Bhondsi Marpite Byte.wmv 
2903_Gurgaon Bhondsi Byte Akhter_1.wmv 

Download link 

https://we.tl/t-hLaKlWcXc3
12 files 
2903_Gurgaon Bhondsi Marpite 6.mp4 
2903_Gurgaon Bhondsi Marpite 10.mp4 
2903_Gurgaon Bhondsi Marpite 9.mp4 
2903_Gurgaon Bhondsi Marpite 7.mp4 
2903_Gurgaon Bhondsi Marpite 4.mp4 
+ 7 more
=======================================
सोहना,भोंडसी के भूपसिंग नगर में होली के दौरान मारपीट मामला 
भोंडसी से पलायन को मजबूर पीड़ित परिवार
नयागांव भोंडसी से दिल्ली जाने को मजबूर हुए पीड़ित परिवार
घर के समान के साथ बैठे घर के परिवार के लोगो का पलायन करने के फैलसे के बाद हरकत में जिला प्रशासन
पीड़ित परिवार के परिजनों का आरोप...दबंगो से भरी गाड़िया दिखा कर बनाया जा रहा अनैतिक दबाव
जातिसूचक शब्द कह कर बेइज़्ज़त करते है गाँव के लोग(पीड़ित परिवार की महिलाएं)
वही मामले में गुरुग्राम पुलिस ने भी क्रॉस एफएआईआर दर्ज की है जिसमे मुस्लिम परिवार के दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है
गौरतलब रहे बीती 21 मॉर्च को शाम 5 बजे दर्जन भर युवको ने लाठी डंडों से भोंडसी के भूप सिंह नगर इलाके में रहने वाले मुस्लिम परिवार पर किया था बेरहम हमला,
हमले में पीड़ित परिवार के रिश्तेदार समेत 11 लोगो को आई थी गंभीर चोटें

वीओ 1
सोहना के भोंडसी इलाके में होली के दिन हुई हिंसा मामले में उस वक़्त नया मोड़ आ गया जब पीड़ित मुस्लिम परिवार यहां से पलायन को मजबूर हो गया....दरअसल आरोपी पक्ष व ग्रामीणों द्वारा बार बार समझौते का दबाव बनाने व आये दिन गाड़ियों में युवको द्वारा चक्कर लगाने से यहां रहने वाला मुस्लिम परिवार डर के साये में जीने को मजबूरी के चलते यहां से सामान समेत काट दिल्ली जाने की तैयारी में है....पीड़ित परिवार की माने तो होली की उस शाम के बाद वक़्त और हालात पहले जैसे नही रह गए है जिसके चलते उन्हें मजबूरन यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है.....
बाइट-:पीड़ित परिवार

वीओ 2
वही इस परिवार की महिलाओं की माने तो आस पास की आने जाने के दौरान ग्रामीण में जातिसूचक शब्दो के इस्तेमाल कर उन्हें बेइज़्ज़त एवम जलील करने लगा है जिससे यहां रहना दिनबदिन मुश्किल भरा जरूर होता जा रहा है.....पीड़ित परिवार की माने मामले में राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने पीड़ित पक्ष के दो लोगो के खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया....जबकि बीते 7 दिन से ऐसा कुछ नही नही था कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.....
बाइट-:पीड़ित परिवार

वीओ 3
वही इस मामले में पुलिस हालांकि कुछ भी कहने से गुरेज जरूर कर रही है लेकिन इस मामले में पुलिस ने होली पर हुई हिंसा मामले में मुस्लिम परिवार के दो युवकों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 323,और 324 के तहत मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।


Last Updated : Mar 30, 2019, 12:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.