ETV Bharat / state

गुरुग्राम में युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग से हत्या का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - आरोपी दीपक राघव को गिरफ्तार कर लिया

गुरुग्राम में बीते मंगलवार की देर रात को हत्या का मामला सामने आया था. जिसकी जिम्मेदारी कथित बिश्नोई की गैंग के गुर्गों ने ली थी. पुलिस ने अब इस वारदात में खुलासा किया है. खबर में जानिए आखिर पूरा मामला है क्या और क्या वाकई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

murder case in Gurugram
राहुल की हत्या का मामला
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:38 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में बीते मंगलवार की देर रात को राहुल की हत्या का मामला सामने आया था. हत्याकांड में पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का किसी गैंग से संबंधित नहीं है. वहीं, पुलिस अब बाकि आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.

गुरुग्राम में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने राहुल नाम के शख्स को गोलियों से भून दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दीपक राघव को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी की पहचान 20 वर्षीय दीपक राघव के रूप में की गई है. दरअसल इस हत्याकांड की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा ली गई थी. कथित बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा गया था, कि गैंगस्टर कौशल के साथ राहुल के संबंध होने के चलते उसको मौत के घाट उतारा गया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में गैंगवार: घर के सामने टैक्सी चालक को गोलियों से भूना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस भी इस मामले की जांच गैंगवार के एंगल से कर रही थी. हालांकि पुलिस की मानें तो शुरुआती तफ्तीश में आरोपी दीपक की किसी भी गैंग से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक राघव ने बताया कि उसके दोस्त के पिता की हत्या में मृतक राहुल शामिल था. जिसकी वजह से राहुल की हत्या को अंजाम दिया गया है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में बीते मंगलवार की देर रात को राहुल की हत्या का मामला सामने आया था. हत्याकांड में पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का किसी गैंग से संबंधित नहीं है. वहीं, पुलिस अब बाकि आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.

गुरुग्राम में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने राहुल नाम के शख्स को गोलियों से भून दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दीपक राघव को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी की पहचान 20 वर्षीय दीपक राघव के रूप में की गई है. दरअसल इस हत्याकांड की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा ली गई थी. कथित बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा गया था, कि गैंगस्टर कौशल के साथ राहुल के संबंध होने के चलते उसको मौत के घाट उतारा गया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में गैंगवार: घर के सामने टैक्सी चालक को गोलियों से भूना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस भी इस मामले की जांच गैंगवार के एंगल से कर रही थी. हालांकि पुलिस की मानें तो शुरुआती तफ्तीश में आरोपी दीपक की किसी भी गैंग से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक राघव ने बताया कि उसके दोस्त के पिता की हत्या में मृतक राहुल शामिल था. जिसकी वजह से राहुल की हत्या को अंजाम दिया गया है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.