ETV Bharat / state

Monu Manesar Case Update: पटौदी फायरिंग केस में मोनू मानेसर की निशानदेही पर राइफल और बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो बरामद, भेजा गया जेल - मोनू मानेसर को न्यायिक हिरासत

Monu Manesar Case Update: मोनू मानेसर को चार दिन की रिमांड के बाद पटौदी कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने 10 दिन की और रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को खारिज कर दिया. मोनू मानेसर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेजा गया.

Monu Manesar Case Update
पदौदी कोर्ट ने मोनू मानेसर को भेजा जेल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 11, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 9:29 PM IST

गुरुग्राम: मोनू मानेसर को पटौदी कोर्ट द्वारा मिला चार दिन का रिमांड मंगलवार को पूरा हो गया. गुरुग्राम पुलिस की फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने आज मोनू मानेसर की रिमांड पूरी होने के बाद पटौदी कोर्ट में पेश किया. जिसमें गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड के दौरान बरामद हुए तमाम तथ्य कोर्ट के सामने रखे. दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: मोनू मानेसर की पुलिस रिमांड आज पूरी, पटौदी कोर्ट में होगी पेशी

इसके अलावा, कोर्ट ने साफ किया है कि मामले की अगली पेशी आगामी 25 अक्टूबर को होगी, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत मोनू मानेसर को पेश किया जाएगा. बता दें कि पटौदी में हत्या के प्रयास मामले में कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उसे आज पटौदी कोर्ट में पेश किया गया.

चार दिन की रिमांड के दौरान पुलिस ने मोनू मानेसर से इस मामले में पूछताछ की और कई साक्ष्य भी इकट्ठा किए. आरोपी मोनू की निशानदेही पर 1 राइफल, 4 जिंदा कारतूस, 2 खाली खोल और 1 बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है. दरअसल, वारदात बीती 7 फरवरी की देर रात पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले की है. जहां दो समुदायों में हुए विवाद के बाद पहले पथराव हुआ और उसके बाद गोलियां चलने लगी.

आरोप है कि इसी बीच मोनू मानेसर ने भी फायरिंग की थी. मोनू मानेसर अवैध असलहे के साथ फायरिंग करता हुआ मोबाइल कैमरों में कैद हुआ था. फायरिंग में 12वीं क्लास के छात्र को गोली भी लगी. जिसके बाद मामले में मोनू और अन्य के खिलाफ 307 का मामला भी दर्ज हुआ. इसके बाद से मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे.

वहीं, नासिर जुनैद हत्याकांड मामले में राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया और मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस सूत्रों की मानें तो मोनू मानेसर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वायरल वीडियो के बाबत भी मोनू मानेसर से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ हुई है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan : मोनू मानेसर का वायरल हुआ एक और वीडियो! महिला से बॉडी मसाज की बात कह रहा आरोपी

गुरुग्राम: मोनू मानेसर को पटौदी कोर्ट द्वारा मिला चार दिन का रिमांड मंगलवार को पूरा हो गया. गुरुग्राम पुलिस की फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने आज मोनू मानेसर की रिमांड पूरी होने के बाद पटौदी कोर्ट में पेश किया. जिसमें गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड के दौरान बरामद हुए तमाम तथ्य कोर्ट के सामने रखे. दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: मोनू मानेसर की पुलिस रिमांड आज पूरी, पटौदी कोर्ट में होगी पेशी

इसके अलावा, कोर्ट ने साफ किया है कि मामले की अगली पेशी आगामी 25 अक्टूबर को होगी, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत मोनू मानेसर को पेश किया जाएगा. बता दें कि पटौदी में हत्या के प्रयास मामले में कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उसे आज पटौदी कोर्ट में पेश किया गया.

चार दिन की रिमांड के दौरान पुलिस ने मोनू मानेसर से इस मामले में पूछताछ की और कई साक्ष्य भी इकट्ठा किए. आरोपी मोनू की निशानदेही पर 1 राइफल, 4 जिंदा कारतूस, 2 खाली खोल और 1 बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है. दरअसल, वारदात बीती 7 फरवरी की देर रात पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले की है. जहां दो समुदायों में हुए विवाद के बाद पहले पथराव हुआ और उसके बाद गोलियां चलने लगी.

आरोप है कि इसी बीच मोनू मानेसर ने भी फायरिंग की थी. मोनू मानेसर अवैध असलहे के साथ फायरिंग करता हुआ मोबाइल कैमरों में कैद हुआ था. फायरिंग में 12वीं क्लास के छात्र को गोली भी लगी. जिसके बाद मामले में मोनू और अन्य के खिलाफ 307 का मामला भी दर्ज हुआ. इसके बाद से मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे.

वहीं, नासिर जुनैद हत्याकांड मामले में राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया और मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस सूत्रों की मानें तो मोनू मानेसर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वायरल वीडियो के बाबत भी मोनू मानेसर से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ हुई है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan : मोनू मानेसर का वायरल हुआ एक और वीडियो! महिला से बॉडी मसाज की बात कह रहा आरोपी

Last Updated : Oct 11, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.