गुरुग्राम: कोविड-19 को लेकर गुरुग्राम जिले को अब एक मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब मिल गई है. जो सरकार द्वारा अधिकृत वीटीएम किट से कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब के सैंपल लेकर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में देगी.
इसमें दूरी बनाकर वैन के अंदर बैठकर प्रशिक्षित कर्मी द्वारा वैन के बाहर खड़े व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब का सैंपल लिया जाएगा. इस वैन में दोनों तरफ साइडों में दो-दो बड़े दस्ताने रूपी हाथ वाहन निकाले गए हैं. जिनमें हाथ डालकर वैन में बैठा प्रशिक्षित कर्मी बिना संपर्क में आए बाहर खड़े व्यक्ति का सैंपल ले सकता है.
![Mobile sample collection lab launched for corona in Gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-gur-02-sample-collection-bus-vis-7203406_25042020145807_2504f_01430_527.jpg)
पहले दिन इससे लघु सचिवालय में सैंपल लिए गए. सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पूनिया की मानें तो इस मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब में गवर्नमेंट अप्रूव्ड वायरस ट्रांसमिशन मेटेरियल यानी वीटीएम किट से सैंपल लिए जाएंगे.
ये मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब लगभग 100 से 150 व्यक्तियों के सैंपल लेकर सरकारी अस्पताल में देगी. निजी कंपनी 1एमजी द्वारा गुरुग्राम प्रशासन को नि:शुल्क सैंपल कलेक्शन वैन दी गई है. इस सुविधा से कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की पहचान करने में आसानी होगी और उनका इलाज भी जल्द हो पाएगा.