गुरुग्राम: विधायक कंवर संजय सिंह ने रविवार को सोहना के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने विधायक को पगड़ी पहनाकर व ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक कंवर संजय सिंह ने लोगों की समस्याओं को भी सुना.
कंवर संजय सिंह श्री राम इंक्लेब, गोबर्धन कुंज, रयान इंक्लेब व मारुति कुंज का दौरा किया. इस दौरे के दौरान विधायक ने मयूर कुंज में लगाए गए नए बिजली के तारों और 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का नारियल तोड़कर उद्घाटन किया.
सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद लोगों की समस्याओं की जमीनी हकीकत देखने व उनका समाधान कराने के लिए गांव-गांव व गली मोहल्लों में जाकर देख रहे है. समस्याओं का मुआयना करने के बाद जिस गांव में जैसी भी समस्या होगी. उसका समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप