गुरुग्राम: एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन भी जोरों पर है. लाखों लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन अब भी ऐसे लोग हैं जो डर की वजह से वैक्सीन लगाने से कतरा रहे हैं. दरअसल, कई लोगों में अब भी वैक्सीनेशन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स से डर का माहौल है.
आखिर वैक्सीन लगवाने से होने वाले साइड इफेक्ट्स खतरनाक होते हैं या नहीं? क्या इन्हें घर में रहकर ही दूर किया जा सकता है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने खास बातचीत की सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय गुप्ता से-
वैक्सीन लगाने के बाद दिखने वाले साइड इफेक्ट्स
डॉक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन लगाने के कुछ देर बाद सिर में, हाथों में, मांसपेशियों में या फिर पूरे बदन में दर्द हो सकता है. हल्का बुखार भी आ सकता है. ज्वॉइंट पेन हो सकता है. साथ ही थकावट भी महसूस हो सकती है. ये साइड इफेक्ट्स डरावने जरूर हो सकते हैं, लेकिन गंभीर नहीं.
वैक्सीन लगाने के बाद क्यों आता है बुखार?
डॉक्टर ने बताया कि कभी ये साइड इफेक्ट्स एक दिन में ठीक हो सकते हैं और कभी इन्हें ठीक होने में एक से दो दिन का वक्त भी लग सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. ये सब आम बातें हैं. उन्होंने बताया कि बुखार या फिर इन साइड इफेक्ट्स का सीधा मतलब शरीर में एंटीबॉडी का बनना है. यानी की ये वैक्सीन के प्रभावकारी होने का संकेत हैं. जब शरीर में किसी वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र बनने लगता है तो इस तरह के लक्षण नजर आते हैं.
ये भी पढ़िए: बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, डॉक्टर से जानें कैसे रखें उन्हें सुरक्षित
क्या गंभीर हैं ये साइड इफेक्ट्स?
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने वाले 1 लाख लोगों में से सिर्फ 1 आदमी को ही ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन इसका इलाज भी घर में या फिर अस्पताल में किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए: पहले से ज्यादा खतरनाक होगी कोरोना की तीसरी लहर, डॉक्टर से जानिए बचाव के लिए क्या तैयारियां करनी होंगी
वैक्सीन के बाद हुए बुखार की क्या दवाई लें?
डॉक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि इन सभी साइड इफेक्ट्स का इलाज घर पर किया जा सकता है. बुखार आने पर आप क्रोसीन दवाई खा सकते हैं और पेन किलर के लिए आप आइब्रो सीन ले सकते हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर मामलों में कोई भी वैक्सीन लगने पर ये लक्षण दिखते हैं जो अच्छा संकेत माने जाते हैं.
ये भी पढ़िए: गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका? जानें चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग निदेशक डॉक्टर अमनदीप कंग से