ETV Bharat / state

गुरुग्राम: येलो लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू, 10 बजे से करीब 1.30 बजे तक रही बाधित - हरियाणा

दिल्ली से साइबर सिटी को जोड़ने वाली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है. सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक यहां सेवाएं बाधित रहीं.

मेट्रो सेवा बाधित
author img

By

Published : May 21, 2019, 1:27 PM IST

Updated : May 21, 2019, 1:51 PM IST

गुरुगाम/दिल्ली: गुरुग्राम से दिल्ली को जोड़ने वाली मेट्रो की यलो लाईन पर मेट्रो सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है. इससे पहले सुबह करीब 10 बजे से यहां मेट्रो सेवा बाधित थी. जो लगभग 1.30 बजे शुरु हो पाई.

  • Yellow Line Update

    Normal services have now resumed. Inconvenience is regretted. Please allow for some extra time in your commute till the bunching of trains eases. https://t.co/Nnqw2VvmIE

    — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेट्रो लाइन पर चल रहा था काम

DMRC के अनुसार उस वक्त सुल्तानपुर और कुतुबमीनार के बीच मेट्रो लाइन पर कुछ काम चल रहा था जिसकी वजह से मेट्रो सेवा बाधित हुई. हालांकि हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुर के बीच और कुतुबमीनार से बादली के बीच मेट्रो उस वक्त में भी चल रही थी.

यात्रियों को हुई परेशानी

क्लिक कर देखें वीडियो

मेट्रो सेवा करीब 3 घंटे तक बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का समना करना पड़ा क्योंकि ये लाइन दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ती है. लिहाजा यात्रियों को सफर करने के लिए ऑटो और टैक्सी का सहारा लेना पड़ा.

गुरुगाम/दिल्ली: गुरुग्राम से दिल्ली को जोड़ने वाली मेट्रो की यलो लाईन पर मेट्रो सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है. इससे पहले सुबह करीब 10 बजे से यहां मेट्रो सेवा बाधित थी. जो लगभग 1.30 बजे शुरु हो पाई.

  • Yellow Line Update

    Normal services have now resumed. Inconvenience is regretted. Please allow for some extra time in your commute till the bunching of trains eases. https://t.co/Nnqw2VvmIE

    — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेट्रो लाइन पर चल रहा था काम

DMRC के अनुसार उस वक्त सुल्तानपुर और कुतुबमीनार के बीच मेट्रो लाइन पर कुछ काम चल रहा था जिसकी वजह से मेट्रो सेवा बाधित हुई. हालांकि हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुर के बीच और कुतुबमीनार से बादली के बीच मेट्रो उस वक्त में भी चल रही थी.

यात्रियों को हुई परेशानी

क्लिक कर देखें वीडियो

मेट्रो सेवा करीब 3 घंटे तक बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का समना करना पड़ा क्योंकि ये लाइन दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ती है. लिहाजा यात्रियों को सफर करने के लिए ऑटो और टैक्सी का सहारा लेना पड़ा.

Intro:भिवानी में मिशन रेबीज फ्री के तहत लगाए आवारा कुत्तों को रेबीज के निःशुल्क टीके

रेबीज के प्रति जनता को किया गया जागरुक


भिवानी:-आवारा कुत्तों के काटने से होने वाली गंभीर बीमारी  रैबीज से पीड़ित लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ता है। रेबीज की बीमारी मुख्यत रेबीज पीड़ित कुत्तों के काटने से होती है। इस समस्या से निपटने के लिए मिशन रेबीज फ्री इंडिया संस्था द्वारा आज भिवानी में रैबीज फ्री टीकाकरण अभियान व जागरूकता अभियान चलाया गया। भिवानी शहर के 31 वार्ड में यह है अभियान चलाकर आवारा कुत्तों और पालतू कुत्तों को रेबीज का निःशुल्क टीका लगाया गया। ताकि कुतों के काटने से आम नागरिक को में रेबीज की बीमारी ना फेल सके ।




Body:इस अवसर पर संस्था के सदस्य आशु व महासचिव रमेश ढीकव ने बताया कि मिशन रेबीज फ्री इंडिया के तहत उनकी संस्था निशुल्क रेबीज के टीके आवारा वह घरेलू कुत्तों को लगाती है ।आज भिवानी के सभी के 30 वार्डों में यह अभियान चलाकर दर्जनों के लगभग आवारा कुत्ते को रेबीज फ्री बनाया गया। इस अभियान के तहत ना केवल टीकाकरण किया गया बल्कि लोगों को रेबीज के बीमारी के प्रति भी जागरूक किया गया की रेबीज का मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ता है । उन्होंने कहा कि रेबीज एक गंभीर बीमारी है यह मुख्यता रेबीज से संक्रमित कुत्तों के काटने से होती है। इसलिए रेबीज का संक्रमण होने पर मनुष्य की मृत्यु तक भी हो सकती है । इसलिए मिशन रेबीज फ्री इंडिया का अभियान ना केवल भिवानी बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में चला कर, प्रदेश को रेबीज मुक्त बनाने के लिए काम किया जाएगा। चलाया गौरतलब है कि आवारा कुत्तों की के काटने की सूचनाएं हमें निरंतर मिलती है मनुष्य के रैबीज से  संक्रमित होने  पर मनुष्य गंभीर रूप से बीमार हो जाता है। इसलिए निशुल्क चलाए गए इस अभियान में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी संस्था का सहयोग किया।




Conclusion:
Last Updated : May 21, 2019, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.